- दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह अपनी शादी की पहली सालगिरह पर तिरुपति बालाजी के दर्शन के लिए रवाना हो गए हैं
- दोनों अपने परिवार के साथ तिरुपति बालाजी और स्वर्ण मंदिर जाएंगे
- दीपिका- रणवीर ने पिछले साल इटली के लेक कोमों में शादी की थी
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह 14 नवंबर को अपनी शादी की पहली सालगिरह मनाने जा रहे हैं। दोनों ने पिछले साल इटली के लेक कोमो में शादी की थी अब दोनों का अपनी फर्स्ट वेडिंग एनिवर्सरी के लिए खास प्लान है। दीपिका और रणवीर इस दिन भगवान का आशीर्वाद लेंगे।
14 नवंबर को दोनों भगवान तिरुपति बालाजी के दर्शन करेंगे जिसके लिए वो अपने परिवार के साथ रवाना हो गए हैं। दोनों की तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें दीपिका हाई नेक टीशर्ट और डेनिम जींस पहने नजर आईं, इसके साथ वो पोनी टेल बनाए और शेड्स पहने नजर आईं। वहीं रणवीर सिंह ब्लैक टीशर्ट और ब्राउन पैंट्स के साथ कैप लगाए नजर आए।
बता दें कि दोनों गुरुवार को अपने परिवार के साथ तिरुपति में वो बालाजी और पद्मावति मंदिर जाएंगे और फिर 15 नवंबर को अमृतसर के गोल्डन टेंपल (स्वर्ण मंदिर) में दर्शन करेंगे। पूरा परिवार 15 नवंबर को मुंबई वापस आएगा।'
दोनों अपनी एनिवर्सरी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और इसकी तैयारियों में लगे हैं। दीपिका ने रणवीर कि फोटो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की जिसमें रणवीर चेहरे पर फेस पैक लगाए नजर आ रहे हैं। इस फोटो को शेयर कर दीपिका ने लिखा कि वो अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी की तैयारी कर रहे हैं।
बता दें कि दोनों ने पिछले साल लेक कोमो में 14- 15 नवंबर को कोंकणी रीति- रिवाज से शादी की थी। शादी से पहले दोनों ने एक दूसरे को करीब 6 साल तक डेट किया था।