- दीपिका पादुकोण की एक्स मैनेजर करिश्मा प्रकाश ने अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट में याचिका दाखिल की है।
- कोर्ट ने की याचिका पर सुनवाई 10 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दी है।
- कोर्ट ने करिश्मा को आदेश दिया है कि वह जांच एजेंसी को जांच में सहयोग करें।
मुंबई. दीपिका पादुकोण की एक्स मैनेजर करिश्मा प्रकाश ड्रग्स मामले में आरोपी हैं। करिश्मा प्रकाश ने अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट में याचिका दाखिल की है। एनडीपीएस कोर्ट ने फिलहाल इसे स्थगित कर लिया है।
एनडीपीएस के स्पेशल कोर्ट ने अग्रिम जमानत की याचिका पर सुनवाई 10 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दी है। कोर्ट ने ये भी आदेश दिया है कि फिलहाल करिश्मा के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं की जाएगी।
कोर्ट ने करिश्मा को आदेश दिया है कि वह जांच एजेंसी को जांच में सहयोग करें। गौरतलब है कि इससे पहले कोर्ट ने उन्हें सात नवंबर तक गिरफ्तारी से अंतरिम राहत दी थी।
बरामद हुए थे ड्रग्स
नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने करिश्मा प्रकाश के घर पर छापा मारा था। इस दौरान उनके घर में चरस और सीबीडी ऑयल मिला था। इस मामले में एनसीबी ने उनसे पूछा था कि उनके पास ये कैसे आया।
एनसीबी ने करिश्मा प्रकाश से पूछताछ में ड्रग पेडलर्स के नाम भी पूछे थे। सितंबर में एनसीबी के साउथ-वेस्ट क्षेत्र के डिप्टी डायरेक्टर जनरल अशोक जैन ने इस मामले में 18 लोगों को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में किया था खुलासा
दीपिका पादुकोण ने एनसीबी से पूछताछ में स्वीकार किया कि वह अपनी मैनेजर करिश्मा प्रकाश से वॉट्सऐप पर ड्रग्स को लेकर बातचीत कर रही थीं। हालांकि, उन्होंने ड्रग्स लेने से साफ इंकार किया है।
दीपिका ने कहा कि वह एक खास सिगरेट पीती हैं जो आम सिगरेट से अलग होती है। दीपिका पादुकोण पूछताछ के दौरान तीन बार फूट-फूटकर रोने लगी। एनसीबी के अधिकारियों ने एक्ट्रेस से कड़े शब्दों में कहा कि वह यहां पर इमोशनल कार्ड न खेलें।