लाइव टीवी

सायरा बानो ने लिखा ऋषि कपूर के नाम संदेश, बताया राज कपूर-दिलीप कुमार की दोस्ती को हमेशा रखा जिंदा

Updated May 01, 2020 | 16:56 IST

Dilip Kumar Condolences For Rishi Kapoor: वेटरन एक्टर दिलीप कुमार ने ऋषि को श्रद्धांजलि दी है। दिलीप कुमार और सायरा बानो ने अपने दिल के करीब रहे ऋषि के लिए एक खास नोट लिखा है...

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
दिलीप कुमार और ऋषि कपूर।
मुख्य बातें
  • वेटरन एक्टर दिलीप कुमार ने भी ऋषि को श्रद्धांजलि दी है।
  • दिल के करीब रहे ऋषि को ट्विटर पर दिलीप कुमार ने अंतिम विदाई दी।
  • सायरा बानो ने लिखा ऋषि के लिए खास संदेश।

बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार ऋषि कपूर की मौत एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को लगा एक गहरा सदमा है। इरफान खान के निधन के 24 घंटे बाद ही ऋषि की डेथ हो गई। 67 साल ऋष‍ि कपूर लंबे समय से कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से जूझ रहे थे। 30 अप्रैल की सुबह उन्‍होंने आखिरी सांस ली। तमाम दिग्गज कलाकारों ने ऋषि के निधन पर शोक व्यक्त किया है। अब वेटरन एक्टर दिलीप कुमार ने भी ऋषि को श्रद्धांजलि दी है।
दिलीप कुमार ने अपने दिल के करीब रहे ऋषि कपूर को ट्विटर पर एक पोस्ट लिखकर अंतिम विदाई दी। दिलीप साहब ने लिखा, 'ऋषि कपूर से हमेशा हार्दिक प्यार मिला। वो हमेशा ऐसी चीजें करते जो प्यार से बहुत ही पर्सनल हो जाती हैं। वो हमेशा अपने पुराने पारंपरिक तरीके से हर फैमिली फंक्शन का बुलावा भेजा करते। ऋषि कपूर हमेशा हमसे जुड़े रहे और उन्होंने दिलीप कुमार-राज कपूर की बॉन्डिंग को हमेशा जिंदा रखा।'


दिलीप कुमार की तरफ से ये शब्द सायरा बानो ने ऋषि कपूर के लिए लिखे हैं। दोनों ने इन शब्दों से ऋषि कपूर को अंतिम विदाई दी। आपको बता दें, बॉलीवुड के ट्रैजिडी किंग दिलीप कुमार की उम्र 97 साल हो चुकी है। उम्र के इस पड़ाव पर उनका स्वस्थ्य भी थोड़ा गड़बड़ रहता है। हालांकि सायरा उनका पूरा ध्यान रखती हैं। 


अंतिम संस्‍कार में शामिल हुए ये लोग  
ऋषि कपूर को उनके बेटे रणबीर कपूर ने मुखाग्नि दी। इस दौरान नीतू कपूर, रीमा जैन, मनोज जैन, अरमान जैन, आदर जैन, अनीषा जैन, राजीव कपूर, रणधीर कपूर, सैफ अली खान, करीना कपूर खान, प्रोड्यूसर बिमल पारेख, नताशा नंदा, अभिषेक बच्चन, डॉक्टर तरंग, आलिया भट्ट, अयान मुखर्जी, जयराम, राहुल रवैल और रोहित धवन शामिल रहे।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।