लाइव टीवी

Dilip Kumar Last Rites: मिट्टी में दफन हुआ बॉलीवुड का एक युग, राजकीय सम्मान के साथ दिलीप कुमार सुपुर्द-ए-खाक

Updated Jul 07, 2021 | 17:16 IST

Dilip Kumar Burial in Juhu Qabrastan at Santacruz Mumbai: दिलीप कुमार को सांताक्रूज मुंबई के जुहू कब्रिस्तान में पूरे राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्द-ए-खाक किया गया।

Loading ...
Dilip Kumar Last Rites
मुख्य बातें
  • लंबी बीमारी के बाद बुधवार सुबह दिलीप कुमार ने ली आखिरी सांस
  • वह पिछले मंगलवार से यहां स्थित हिंदुजा अस्पताल में भर्ती थे
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, महानायक अमिताभ बच्‍चन ने जताया शोक

Dilip Kumar Burial in Juhu Qabrastan at Santacruz Mumbai: अपनी लाजवाब अदाकारी से भारतीय सिनेमा में अमिट छाप छोड़ने वाले दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार सुपुर्द-ए-खाक हो गए हैं। वेट्रन एक्टर को मुंबई के जुहू कब्रिस्तान में राजकीय सम्मान के साथ दफनाया गया। दिलीप कुमार का लंबी बीमारी के बाद बुधवार की सुबह निधन हो गया। हिंदी फिल्म जगत में ‘ट्रेजेडी किंग’ के नाम से मशहूर दिलीप कुमार 98 वर्ष के थे। वह पिछले मंगलवार से यहां स्थित हिंदुजा अस्पताल में भर्ती थे।

दिलीप कुमार को महाराष्ट्र सरकार ने राजकिय सम्मान दिया। उनके पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटा गया है। उनके शव के आगे पुलिस बैंड चल रहा था। दिलीप कुमार के भतीजे फैसल फारूखी ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है। इसके ूबाद उनकी अंतिम यात्रा उनके अंधेरी स्थित घर से निकलकर जुहू कब्रिस्तान तक गई. जहां,उन्हें सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। इस दौरान उनके अंतिम दर्शन के लिए फैंस की लंबी भीड़ जमा थी। 

गमगीन थीं सायरा बानो
दिलीप कुमार का पार्थिव शरीर जब अस्‍पताल से घर लाया जा रहा था तो उनकी पत्‍नी और अदाकारा सायरा बानो गमगीन नजर आईं। जैसे ही दिलीप कुमार के निधन की खबर आई तो सोशल मीडिया पर उनके चाहने वाले श्रद्धांजलि देने लगे।  दिलीप कुमार का जाना न केवल सिनेमा जगत बल्कि हर देशवासी के लिए अपूर्णीय क्षति है। उनके निधन पर देश के प्रधानमंत्री, सदी के महानायक अमिताभ बच्‍चन सहित राजनीति, स‍िनेमा और खेल जगत के द‍िग्‍गजों ने श्रद्धांजलि दी है। 

अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे शाहरुख खान 
बॉलीवुड के बादशाह यानि शाहरुख खान दिलीप कुमार के घर उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे। शाहरुख खान ने सायरा बानो के साथ बैठकर उनका दुख बांटा। वहीं मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे, उनके बेटे आदित्‍य ठाकरे भी दिलीप कुमार के घर पहुंचे और परिवार का दुख बांटा।

बता दें कि 1922 में पेशावर में पैदा हुए दिलीप कुमार ने साल 1944 में फिल्म ज्वार भाटा से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद वो फिल्म अंदाज, बाबुल, दीदार, आन, दाग, देवदास, आजाद, नया दौर, तराना, मधुमति, कोहिनूर, मुगल-ए-आजम, गंगा जमुना, राम और श्याम, क्रांति, शक्ति, मशाल और सौदागर जैसी फिल्मों में नजर आए। 

दिलीप कुमार को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार और पद्म विभूषण जैसे कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से नवाजा गया। दिलीप 8 फिल्म फेयर अवॉर्ड से नवाजे गए, इसके अलावा 19 बार फिल्मफेयर नॉमिनेशन में आए। दिलीप कुमार को आखिरी बार साल 1998 में फिल्म Qila में रेखा के साथ देखा गया था। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।