- 'पानी' यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली थी
- निर्देशन की जिम्मेदारी शेखर कपूर के कंधों पर थी
- प्री प्रोडक्शन शुरू होने के बाद भी फिल्म नहीं बन पाई
डायरेक्टर शेखर कपूर दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का खास ट्रिब्यूट देना चाहते हैं। शेखर का कहना वह जब भी अपना ड्रीम प्रोजेक्ट 'पानी' बनाएंगे तो उसे सुशांत को डेडिकेट करेंगे। उन्होंने साथ ही बिना नाम लिए प्रॉड्यूसर आदित्य चोपड़ा पर भी निशाना साधा है। मालूम हो कि शेखर की 'पानी' फिल्म में सुशांत में काम करने वाले थे। 'पानी' यशराज के बैनर तले बनने वाली थी लेकिन फिल्म अधर में लटक गई। शेखर ने सुशांत के निधन के बाद कहा था कि मैं जानता हूं कि तुम किस दर्द से गुजर रहे थे। मैं जानता हूं उन लोगों की कहानी, जिन्होंने तुम्हें इतनी बुरी तरह निराश किया।
शेखर कपूर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि अगर आप देवताओं या अपनी रचनात्मकता के साथ यात्रा करना चाहते हैं तो आपको आस्था के साथ हर कदम बढ़ाना होगा। विनम्रता के साथ। भगवान ने चाहा तो 'पानी' एक दिन जरूर बनेगी। अगर ऐसा होता है तो मैं उस फिल्म को सुशांत को डेडिकेट (समर्पित) करूंगा। लेकिन इसे यह फिल्म उन्हीं पार्टनर्स के साथ बनाई जा सकती है, जो इंसानियत दिखाएं, न की अहंकार।' बता दें कि कुछ दिन पहले यशराज फिल्म्स के मालिक और प्रॉड्यूसर आदित्य चोपड़ा ने सुशांत के केस में मुंबई पुलिस को दिए बयान में कहा था कि 'पानी' फिल्म शेखर कपूर के साथ क्रिएटिव डिफरेंस के कारण नहीं बन पाई थी।
गौरतलब है कि आदित्य चोपड़ा से पहले मुंबई पुलिस ने शेखर कपूर से भी पूछताछ की थी। शेखर ने पुलिस पुछताछ में बताया था कि 'पानी' को लेकर यशराज ने प्री प्रोडक्शन का काम शुरू कर दिया था। सुशांत की डेट्स ब्लॉक कर ली गई थी। सुशांत ने इस प्रोजेक्ट के लिए कई फिल्में छोड़ दी थीं। लेकिन डायरेक्टर और प्रॉड्यूसर में मतभेद के कारण फिल्म का करार टूट गया था। शेखर ने कहा कि सुशांत को जब इसकी जानकारी मिली तो वह टूट गए थे। फिल्म के बंद होने का सुशांत को बहुत दुख पहुंचा था।