लाइव टीवी

पुराने मामले में NCW ने ईशा गुप्ता को जारी किया नोटिस, एक्ट्रेस ने स्मृति ईरानी से मांगी मदद

Updated Aug 07, 2020 | 09:35 IST

यौन उत्पीड़न मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा नोटिस मिलने के बाद एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने स्मृति ईरानी से मदद मांगी है। ईशा ने ट्वीट कर लिखा कि वो सेलेब हैं इसका मतलब ये नहीं कि वो इंसान नहीं हैं।

Loading ...
Esha Gupta with Smriti Irani
मुख्य बातें
  • एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने स्मृति ईरानी से मांगी मदद
  • राष्ट्रीय महिला आयोग से नोटिस मिलने के बाद ईशा ने किया ट्वीट
  • ईशा को यह नोटिस यौन उत्पीड़न मामले में बयान दर्ज करवाने के लिए भेजा गया है

राष्ट्रीय महिला आयोग (National Commission for Women) ने एक्ट्रेस ईशा गुप्ता, उर्वशी रौतेला, मौनी रॉय, महेश भट्ट, प्रिंस नरूला और रणविजय सिंह को नोटिस भेजा था। यह नोटिस एक कंपनी के प्रमोटर के खिलाफ मॉडलिंग करियर दिलवाने के बहाने कई लड़कियों को ब्लैकमेल और यौन उत्पीड़न करने के मामले में अपने बयान दर्ज करवाने के लिए भेजा गया है।

ईशा ने किए ये ट्वीट

इस मामले में एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने अब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से मदद मांगी है। ईशा ने ट्वीट कर लिखा 'स्मृति ईरानी मैम, क्या इस मामले में आप मेरी मदद कर सकती हैं। मैं पहली बार ट्वीट्स के जरिए इस बारे में क्यों सुन रही हूं? अगर हम पेड प्रमोशन करते हैं तो यह हमारा काम है। और सच यह है कि अब तक मुझे कोई नोटिस नहीं मिला है।' एक अन्य ट्वीट में ईशा ने लिखा, 'कृप्या मेरी मदद करें। सिर्फ ट्वीट करके और खबरों को तूल देकर झूठे बहानों पर केस नहीं बनाया जा सकता। मुझे NCW केस के पीछे की सच्चाई के बारे में नहीं पता लेकिन मुझ पर किसी तरह का आरोप लगाना मानहानि है।' 

स्मृति ईरानी से मांगी मदद

ईशा ने इस मामले में कई ट्वीट किए और एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'स्मृति ईरानी मैम, कृपया मुझे इसे स्पष्ट करने में मदद करें। हमारा नाम इस्तेमाल करने का यह कोई तरीका नहीं है। सेलेब होने का यह मतलब नहीं है कि मैं इंसान नहीं हूं। मैं राष्ट्रीय महिला आयोग के इस नोटिस को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हूं। उन्हें लोगों की मदद करनी चाहिए वा कि मीडिया कॉन्ट्रोवर्सी।'

NCW की चेयरपर्सन ने किया ये ट्वीट

वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने अपने ट्वीट में लिखा, 'निर्देश जारी करने के बावजूद आईएमजी वेंचर्स के प्रमोटर सनी वर्मा और उनके साथी ने आयोग के सामने अपनी उपस्थित दर्ज नहीं करवाई। इन्होंने तो जवाब देने की जहमत उठाई और न ही निर्धारित बैठक में शामिल हुए।' अगले ट्वीट में रेखा शर्मा ने लिखा, 'राष्ट्रीय महिला आयोग ने इनकी गैर-उपस्थिती को गंभीरता से लिया है। इस बैठक को 18 अगस्त 11.30 बजे के लिए स्थगित कर दिया गया है। आपको फिर से औपचारिक नोटिस भेजे जाएंगे और अब उपस्थित ना होने पर हमारी प्रक्रियाओं के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।