Actor Ravi Vallathol passes away: दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने माने एक्टर Ravi Vallathol का 67 साल की उम्र में निधन हो गया। तिरुअनंतपुरम में अपने घर पर ही रवि ने आखिरी सांस ली। उनके निधन से ना केवल मलयालम सिनेमा, बल्कि पूरे दक्षिण भारत में शोक की लहर फैल गई है। सोशल मीडिया पर उनके चाहने वाले उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं।
रवि का निधन कैसे हुआ, इसकी जानकारी अभी नहीं है। बता दें कि रवि काफी समय से पर्दे से दूर थे। उन्होंने दूरदर्शन पर आने वाले कई धारावाहिकों से दर्शकों का दिल जीता था। उन्हें स्टेट टेलिविजन अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका था। वह जाने माने कवि पद्मभूषण वल्लथोल नारायण मेनन (Vallathol Narayana Menon)के भतीजे थे।
हालांकि मीडिया रिपोर्ट ने दावा किया है कि वह अल्जाइमर की समस्या से ग्रस्त थे और उनका इलाज चल रहा था। अल्जाइमर डाइग्नोज होने के बाद ही उन्होंने फिल्मों से दूरी बनाई थी।
रवि वल्लथोल के पिता टीएन गोपीनाथन नायर और मां सौदामिनी नाट्यकर्मी थे। बता दें कि 1987 में आई फिल्म Swathi Thirunal से रवि ने सिनेमा की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने ‘Nee Varuvolam’, ‘Godfather’, ‘Sargam’, ‘Naalu Pennungal’और ‘Idukki Gold’ जैसी शानदार फिल्मों में काम किया। 2014 में आखिरी बार उन्हें द डॉलफिन्स नाम की फिल्म में देखा गया था।