लाइव टीवी

फिल्म गदर 2 के मेकर्स पर लगा धोखाधड़ी का आरोप, शूटिंग डेस्टिनेशन को लेकर हुआ फसाद 

Updated Dec 22, 2021 | 16:35 IST

Gadar 2 Makers Accused Of Cheating: फिल्म गदर 2 के मेकर्स अब मुसीबतों में फंसते जा रहे हैं। ऐसा इसीलिए क्योंकि हाल ही में इस फिल्म की शूटिंग डेस्टिनेशन की वजह से मेकर्स के ऊपर धोखाधड़ी का इल्जाम लगा है। 

Loading ...
गदर 2
मुख्य बातें
  • हिमाचल प्रदेश में हो रही है फिल्म गदर 2 की शूटिंग।
  • मेकर्स के खिलाफ धोखाधड़ी का लगा इल्जाम।
  • शूटिंग डेस्टिनेशन को लेकर हुआ विवाद।

Gadar 2 Makers Accused Of Cheating And Fraud: जब सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर रिलीज हुई थी तब इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में लंबी लाइनें लगती थीं। सनी देओल और अमीषा पटेल की इस फिल्म ने लोगों पर इस कदर जादू कर दिया था कि आज भी लोग इस फिल्म के गाने और डायलॉग के दीवाने हैं। बहुत समय से लोग इस फिल्म के सीक्वल का इंतजार कर रहे थे। लेकिन अब दर्शकों का यह सपना पूरा होने वाला है। ऐसा इसीलिए क्योंकि इस वर्ष फिल्म गदर के मेकर्स ने इस फिल्म के सीक्वल का अनाउंसमेंट कर दिया था। फिलहाल इस फिल्म के दूसरे एडिशन की शूटिंग चल रही है। मगर, फिल्म की शूटिंग के ही बीच मेकर्स को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा इसीलिए क्योंकि हाल ही में फिल्म मेकर्स के ऊपर धोखाधड़ी का आरोप लगा है।

एक न्यूज पोर्टल की खबर के अनुसार, गदर 2 फिल्म की टीम हिमाचल प्रदेश में शूटिंग कर रही थी। इस फिल्म के कुछ महत्वपूर्ण सींस की शूटिंग हिमाचल प्रदेश के पालमपुर के एक छोटे से गांव में पूरी की गई। अब इस प्रॉपर्टी के ओनर ने इस फिल्म के मेकर्स के ऊपर धोखाधड़ी का इल्जाम लगाया है। इस प्रॉपर्टी पर तकरीबन 10 दिनों तक फिल्म गदर 2 की शूटिंग हुई थी। इस प्रॉपर्टी के मालिक ने न्यूज पोर्टल से बात करते हुए कहा कि गदर 2 की शूटिंग तीन रूम और एक हॉल में होने वाली थी जिसके लिए फिल्म मेकर्स उन्हें दिन के हिसाब से 11 हजार रुपए देने वाले थे। 

लेकिन तीन रूम और एक हॉल का इस्तेमाल करने की जगह फिल्म मेकर्स पूरे घर का इस्तेमाल कर रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि इस घर के मालिक के भाई का घर भी शूटिंग के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। इस प्रॉपर्टी के मालिक ने बताया कि उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस खबर के अनुसार इस प्रॉपर्टी के मालिक ने गदर 2 फिल्म के मेकर्स को 56 लाख रुपए का बिल दिया है और जल्द शूटिंग बंद करने की मांग की है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।