- FWICE ने जारी किया नोटिस
- भारतीय सिंगर को पाकिस्तानी सिंगर्स के साथ काम ने करने के लिए चेताया
- ये नोटिस डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कॉन्सर्ट में हिस्सा लेने के बाद दिया गया है
कोरोना वायरस के चलते 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है और लोगों को घरों में रहने के लिए कहा गया है। ऐसे में जूम/स्काइप पर घर पर रहते हुए कॉन्सर्ट रखे जा रहे हैं। जिनमें सिंगर्स हिस्सा ले रहे हैं। रविवार को फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने उन गायकों के खिलाफ नोटिस जारी किया है, जिन्होंने जूम/स्काइप में पाकिस्तानी कलाकारों के साथ हिस्सा लिया।
इस नोटिस का विषय 'Violation of Non-Cooperation Circular' है। भारतीय गायकों के पाकिस्तानी सिंगर राहत फतह अली खान के साथ ऑनलाइन काम करने के बाद ये नोटिस जारी किया गया है। इस नोटिस में कहा गया कि हमें सूचित किया गया है कि इस तरह के मनोरंजन प्रोडेक्ट और गानों की प्लानिंग की जा रही है।
FWICE ने आधिकारिक नोटिस में इसकी निंदा की। इसमें भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण जारी किए गए असहयोग परिपत्र को दोहराया, जो अभी भी वैध है। नोटिस में बताया गया, "हमें सभी सदस्यों को इस बात पर सख्ती से सूचित करना होगा कि असहयोग परिपत्र वैध है। जो कोई भी किसी भी तरह से और मनोरंजन के किसी भी मीडिया या मोड पर पाकिस्तानी कलाकारों, गायकों और तकनीशियनों के साथ काम करता हुआ पाया गया तो वो FWICE द्वारा शुरू की गई सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई के अधीन होगा। जिसका सब लोग ध्यान रखें।
इस नोटिस में भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री के किसी गायक या संगीतकार का नाम नहीं बताया गया है। इस नोटिस में ये भी बताया गया कि ये भी सोचना चाहिए कि जब पूरी दुनिया कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लग रही है, पाकिस्तान अभी भी बॉर्डर पर हमारे जवानों को मारने में बिजी है। FWICE ने इस नोटिस में भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री के लोगों को इसका उल्लंघन न करने की चेतावनी दी है।