लाइव टीवी

Gita Siddharth Kak Death: वेटरन एक्ट्रेस गीता सिद्धार्थ काक का निधन, शोले-गरम हवा और मंडी जैसे दीं हिट फिल्में

Updated Dec 16, 2019 | 08:46 IST

Amitabh Bachchan-Jaya Bachchan Co Star Gita Siddharth Death: 70s- 80s के दशक की जानी मानी वेटरन बॉलीवुड एक्ट्रेस गीता सिद्धार्थ काक की डेथ हो गई है। गीता को एक समाज सेविका के रूप में भी जाना जाता था...

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
अमिताभ बच्चन के लेफ्ट में खड़ीं गीता सिद्धार्थ काक।
मुख्य बातें
  • बॉलीवुड की जानी मानी अदाकारा गीता सिद्धार्थ काक का निधन हो गया है।
  • गीता को 1973 में आई क्लासिक फिल्म गरम हवा के लिए जाना जाता था।
  • इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म कैटेगरी में नेशनल अवॉर्ड मिला था।

वेटरन बॉलीवुड एक्ट्रेस गीता सिद्धार्थ काक की डेथ हो गई है। 14 दिसंबर की शाम गीता सिद्धार्थ ने मुंबई में आखिरी सांस ली। हालांकि उनकी मौत की वजह अभी सामने नहीं आई है। गीता सिद्धार्थ काक 70s और 80s के दशक की जानी मानी एक्ट्रेस थीं। गीता सिद्धार्थ काक ने गुलजार की 1972 में आई फिल्म परिचय से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। फिल्म में जीतेंद्र और जया बच्चन ने अभिनय किया था। उन्होंने बॉलीवुड में हिट फिल्म शोले, त्रिशूल, डिस्को डांसर, राम तेरी गंगा मैली हो गई, नूरी, देश प्रेमी, डांस डांस, कसम पैदा करने वाले की, शौकीन, अर्थ, मंडी, एक चादर मैली सी, गमन और दूसरा आदमी में काम किया। 


गीता को खासतौर पर एमएस सथ्यू की साल 1973 में आई क्लासिक फिल्म गरम हवा के लिए जाना जाता था। फिल्ममेकर सथ्यू को इस फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म कैटेगरी में नेशनल अवॉर्ड मिला था। वहीं गीता को फिल्म में निभाए गए अमीना के बेहतरीन रोल के लिए समारोह में एक स्मृति दी गई थी। 

गीता सिद्धार्थ काक की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने टेलीविजन होस्ट-प्रोड्यूसर और डॉक्यूमेंट्री फिल्ममेकर सिद्धार्थ काक से शादी की थी। सिद्धार्थ काक को खासतौर पर लोकप्रिय टीवी कल्चर मैगजीन सुरभि के लिए जाना जाता है। जो कि 1990 से 2001 तक दूरदर्शन पर प्रसारित होती थी। बता दें, गीता इस शो की आर्ट डायरेक्टर भी रह चुकी हैं। एक्ट्रेस के अलावा गीता को एक समाज सेविका के रूप में भी जाना जाता था। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।