- बॉलीवुड में एक के बाद एक कोविड-19 की चपेट में आ रही कई हस्तियां
- रविवार को अक्षय कुमार के बाद गोविंदा की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आई पॉजिटिव
- एक्टर ने खुद को किया क्वारंटीन, बताई अपनी हालत
मुंबई: अभिनेता गोविंदा को कोरोनावायरस के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है और वर्तमान में उन्होंने खुद को घर पर ही क्वारंटीन कर लिया है। अभिनेता का कहना है कि वह चिकित्सकों से मार्गदर्शन ले रहे हैं। एक्टर को रविवार की सुबह सकारात्मक परीक्षण किया गया, जिसके बाद उन्होंने अपने संपर्क में आने वाले सभी लोगों से खुद का परीक्षण करवाने का आग्रह किया है।
अपने स्वास्थ्य के बारे में आईएएनएस से बात करते हुए अभिनेता ने कहा, 'मैंने खुद का परीक्षण करवाया है और कोरोनावायरस को दूर रखने के लिए सभी आवश्यक सावधानी बरत रहा हूं। हालांकि, मुझे हल्के लक्षणों के बाद आज पॉजिटिव टेस्ट किया गया है। घर में अन्य सभी का टेस्ट निगेटिव आया है। सुनीता (गोविंदा की पत्नी ) अभी कुछ समय पहले ही कोविद-19 संक्रमण से उबरी हैं।'
अभिनेता ने कहा, 'मैं घर पर क्वारंटीन रहते हुए चिकित्सा मार्गदर्शन ले रहा हूं। मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि कृपया सभी आवश्यक सावधानियों का पालन करें और कृपया अपना ध्यान रखें।'
इससे पहले रविवार को, अभिनेता अक्षय कुमार को लेकर भी एक बड़ा अपडेट आया था कि एक्टर कोविड-19 की चपेट में आ गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया की मदद से फैंस को इस बारे में जानकारी दी थी।
अक्षय कुमार ने अपने पोस्ट में लिखा था, 'मैं सबको ये बताना चाहता हूं कि इस सुबह, मुझे पता चला है कि मेरा कोविड 19 टेस्ट पॉजीटिव आया है। मैंने सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए खुद को आइसोलेट कर लिया है। मैंने खुद को घर पर क्वारंटाइन किया है और जरूरी मेडिकल सेवा ले रहा हूं। मेरा निवेदन है कि जो भी लोग मेरे संपर्क में पिछले कुछ दिन में आए हैं, वह टेस्ट करवा लें और अपना ख्याल रखें। मैं जल्द ही लौटूंगा।'