- राणा दग्गुबती की फिल्म 2021 में मकर संक्रांति पर होगी रिलीज
- बाहुबली अभिनेता ने शेयर किया मोशन पोस्टर
- 2 अप्रैल 2020 की रिलीज कोरोना महामारी के चलते करनी पड़ी थी स्थगित
मुंबई: इरोस इंटरनेशनल द्वारा समर्थित और प्रभु सोलोमन द्वारा निर्देशित राणा दग्गुबती-स्टारर फिल्म 'हाथी मेरे साथी' 2 अप्रैल, 2020 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में पूरे देश में रिलीज होने वाली थी। पुलकित सम्राट, श्रिया पिलगांवकर और ज़ोया हुसैन के साथ फिल्म जंगल और जानवरों के लिए संघर्ष करने वाले आदमी की यात्रा को दिखाती है।
अभिनेता राणा दग्गुबती की एक्शन फिल्म 'हाथी मेरे साथी' को कोरोनो वायरस महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था, अब यह अगले साल जनवरी में मकर संक्रांति पर बड़े पर्दे पर नजर आएगी।
निर्माताओं ने बुधवार को एक बयान में कहा, 'आज, हम एक घातक महामारी से निपट रहे हैं, हमारे जंगलों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा है, मानव अतिक्रमण और वनों की कटाई जारी है। मकर संक्रांति 2021 पर सिनेमाघरों में 'हाथी मेरे साथी' के साथ इस रोमांचक लड़ाई का हिस्सा बनें। पुलकित सम्राट, श्रिया पिलगांवकर और ज़ोया हुसैन के साथ, फिल्म जंगल और जानवरों के लिए संघर्ष करने वाले आदमी की यात्रा को दिखाती है।'
बाहुबली' स्टार राणा दग्गुबती ने भी सोशल मीडिया पर फिल्म का एक नया मोशन पोस्टर शेयर किया। अभिनेता ने ट्वीट किया, 'जीवन शुरू होता है और जंगल में #HaathiMereSaathi की बरसात होती है, मकर संक्रांति 2021 पर सिनेमाघरों में!'
इससे पहले पीटीआई के साथ एक इंटरव्यू में राणा दग्गुबती ने फिल्म को दुनिया भर में पर्यावरणीय संकट का प्रतीक बताते हुए कहा था, 'यह समाज के लिए एक आइना है। यह देश, दुनिया के कई हिस्सों में हो रहा है। हर जगह एक हाथियों के गलियारे हैं और चारों ओर शहरीकरण है। ऐसे शहर हैं जो लगातार बढ़ते हुए प्राकृतिक आवास को नुकसान पहुंचा रहे हैं।'