लाइव टीवी

जब शूटिंग में आने से ऋषि कपूर ने कर दिया था इंकार, इरफान खान ने दी चिकन-शराब की रिश्वत

Updated May 01, 2020 | 23:34 IST

D Day Shooting: इरफान खान और ऋषि कपूर का निधन फिल्म इंडस्ट्री के लिए दोहरा झटका है। दोनों साल 2013 में फिल्म डी डे में नजर आए थे। अब फिल्म के डायरेक्टर निखिल आडवाणी ने शूटिंग का किस्सा शेयर किया है।

Loading ...
Rishi Kapoor, Irrfan Khan
मुख्य बातें
  • ऋषि कपूर और इरफान खान ने साल 2013 में फिल्म डी डे में साथ काम किया था।
  • डी डे को निखिल आडवाणी ने डायरेक्ट किया था।
  • अब निखिल ने शूटिंग का किस्सा शेयर किया है।

मुंबई. 29 और 30 अप्रैल ये दो दिन पूरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए किसी बुरे ख्वाब की तरह थे। 29 अप्रैल को इरफान खान ने दुनिया को अलविदा कह दिया। वहीं, दूसरे ही दिन अपने फैंस को दूसरा झटका देते हुए ऋषि कपूर नहीं रहे। ये दोनों ही एक्टर फिल्म डी डे में साथ नजर आए थे। अब इस फिल्म  के डायरेक्टर निखिल आडवाणी ने शूटिंग के दौरान का एक किस्सा शेयर किया। 

मुंबई मिरर से बातचीत में निखिल आडवाणी ने बताया कि- 'हम फिल्म की शूट‍िंग रेगिस्तान में  कर रहे थे। इरफान और टीम के दूसरे कुछ सदस्य टेंट्स में रह रहे थे। वहीं, चिंटू जी (ऋष‍ि कपूर) होटल में रहते थे। वह दो घंटे गाड़ी चलाकर वापस जाते थे।'

बकौल निखिल आडवाणी- 'ऋषि कपूर सुबह के शेड्यूल पर जल्दी नहीं आते थे। हमें उगते हुए सूरज के साथ शॉट लेना था। ऋषि कपूर ने ये करने से मना दिया था। उन्होंने कहा-'मैं एक एक्टर हूं ना कि दूधवाला।'

इरफान खान ने दी ये रिश्वत
निखिल आडवाणी ने बताया- ऋषि कपूर को  रेगिस्तान में रोकने के लिए इरफान ने एक तरकीब निकाली। इरफान ने उन्हें जंगली चिकन और शराब की रिश्वत दी। इरफान ने अपना वादा पूरा किया और मुझे मेरा शॉट मिल गया।'

निखिल आडवाणी ने ऋषि कपूर के निधन पर सोशल मीडिया में लिखा- 'किसी भी एक्टर ने एक डायरेक्टर को इतनी इज्जत नहीं देता जितनी आपने दी।  सर आप मेरे दोस्त थे।  मैं बैठकर बस सोच रहा हूं, आप याद कर मुस्कुरा रहा हूं। आपकी उस आवाज का इंजतार कर रहा हूं जब आप कहते थे, लड़के एक और ड्र‍िंक बना।'

वायरल हुई थी फोटो 
ऋषि कपूर और इरफान खान के निधन के बाद फिल्म डी डे की एक फोटो वायरल हुई थी। फोटो में इरफान जहां मुस्कुरा रहे हैं। वहीं, ऋषि कपूर बेहद सीरियस नजर आ रहे हैं।  ये फिल्म साल 2013 में रिलीज हुई थी। 

D Day में  में ऋषि कपूर इकबाल सेठ का किरदार निभाया था। ये किरदार दाऊद इब्राहिम का किरदार निभाया था। वहीं, इस फिल्म में इरफान खान ने रॉ एजेंट वली खान का किरदार निभाया था। 28 करोड़ के बजट से बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 40 करोड़ से अधिक की कमाई की थी।  

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।