लाइव टीवी

अस्पताल में ये थे इरफान खान के आखिरी शब्द, बेटे बाबिल को बुलाकर कहा- 'मैं मरने वाला हूं'

Irrfan Khan, Babil Khan
Updated Apr 28, 2021 | 12:57 IST

दिवंगत एक्टर इरफान खान की 29 अप्रैल को पहली पुण्यतिथि है। इससे पहले उनके बेटे बाबिल ने बताया कि उनके पिता के अस्पताल में आखिरी शब्द क्या थे।

Loading ...
Irrfan Khan, Babil KhanIrrfan Khan, Babil Khan
Irrfan Khan, Babil Khan
मुख्य बातें
  • इरफान खान की 29 अप्रैल को पहली पुण्यतिथि है।
  • इरफान के बेटे बाबिल ने बताया कि उनके आखिरी शब्द क्या थे।
  • बाबिल ने बताया वह अपने होश लगातार खो रहे थे।

मुंबई. इरफान खान की 29 अप्रैल को पहली डेथ एनिवर्सरी है। इससे पहले उनके बेटे बाबिल ने बताया कि इरफान ने अस्पताल में उनसे आखिरी शब्द क्या कहे थे।

बाबिल ने हाल ही में फिल्म कमपैनियन को दिए इंटरव्यू में बताया, ‘मैं पिता के निधन से 2-3 दिन पहले अस्पताल में था। वह होश खो रहे थे और ऐसे में उन्होंने मुझसे आखिरी कही।'

बाबिल आगे कहते हैं, 'पहले उन्होंने मुझे देखा, मुस्कुराए और कहा- मैं मरने वाला हूं। मैंने उनसे कहा- नहीं आपको कुछ नहीं होने वाला। वह फिर मुस्कुराए और फिर सो गए।’

CoronavirusOutbreak:IrrfanKhan'

पढ़ रहे थे स्क्रिप्ट 
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में सुतापा ने कहा, 'वह कई स्क्रिप्ट को पढ़ रहे थे। वह अपने और बाबिल के लिए स्क्रिप्ट देख रहे थे। लेकिन एक दिन सब कुछ, मुझे पता नहीं मैं इस पर क्या कहूं।'

सुतापा कहती हैं, इरफान कहते थे, 'बाबिल का यही रहा ना कि एक्टिंग करना  है तो ये जो फिल्म आर ही है न सुतापा...' फिल्म की कहानी एक कोच की है जो दिव्यांग बच्चों को टूर्नामेंट के लिए तैयार करता है और वह जीत जाते हैं।'

फिल्म को करना चाहते हैं डायरेक्ट
सुतापा आगे कहती हैं, 'इरफान ने मुझसे कहा था कि वह फिल्म करना चाहते हैं। वह फिल्म में या तो एक्टिंग करना चाहते थे। या फिर फिल्म को डायरेक्ट करना चाहते थे। उन्हें एक्टिंग करना ज्यादा सही लग रहा था।'

आपको बता दें कि बाबिल अपनी डेब्यू फिल्म कला की तैयारी कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ तृप्ति डिमरी हैं। फिल्म को अनविता दत्ता डायरेक्ट कर रही हैं। वहीं, इसे अनुष्का शर्मा प्रोड्यूस कर रही हैं। ये फिल्म नेटफ्लिक्स में रिलीज होगी।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।