- वर्ष 2021 में बॉलीवुड इंडस्ट्री को मिले कई नए सितारे।
- वर्ष 2021 की शुरुआत में कैटरीना कैफ की बहन इजाबेल ने किया था बॉलीवुड डेब्यू।
- सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी ने भी इस वर्ष की अपने नए सफर की शुरुआत।
Bollywood Debut In News 2021: अब हम सब वर्ष 2021 के आखिरी महीने में कदम रख चुके हैं और अब नए वर्ष के आने का इंतजार है। वर्ष 2020 की तरह इस वर्ष भी कई सारी फिल्में कोरोनावायरस महामारी को ध्यान में रखते हुए ओटीटी पर रिलीज हुईं। वहीं, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की फिल्म सूर्यवंशी (Sooryavanshi) की तरह कई फिल्में अब सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं। बीते वर्षों की तरह इस वर्ष भी कई बिग बजट बॉलीवुड फिल्में रिलीज हुईं, वहीं बॉलीवुड जगत को इस वर्ष भी कई नए सितारे मिले। पिछले वर्ष बॉलीवुड इंडस्ट्री में अलाया एफ (Alaya F), रोशन मैथ्यू (Roshan Mathew) और आकांक्षा रंजन कपूर (Akansha Ranjan Kapoor) समेत कई नए चेहरे जुड़े। इस वर्ष अहान शेट्टी (Ahan Shetty) और शर्वरी वाघ (Sharvari Wagh) जैसे कई सितारों ने अपने बॉलीवुड डेब्यू से दर्शकों का दिल जीत लिया। यहां देखें, वर्ष 2021 में बॉलीवुड से अपने नए सफर की शुरुआत करने वाले न्यूकमर्स की लिस्ट।
अहान शेट्टी
सुनील शेट्टी (Suneil Shetty) के बेटे अहान शेट्टी (Ahan Shetty) ने अपना बॉलीवुड डेब्यू फिल्म तड़प (Tadap) से किया। मिलन लूथरिया (Milan Luthria) द्वारा निर्देशित यह फिल्म इस वर्ष 4 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज की गई थी। फिल्म रिलीज से पहले 1 दिसंबर को फिल्म प्रीमियर रखा गया था। साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) द्वारा निर्मित इस फिल्म की तैयारी अहान शेट्टी पिछले कई वर्षों से कर रहे थे।
शरवरी वाघ
बॉलीवुड में एक्टिंग के सफर की शुरुआत करने से पहले शर्वरी बाग बाजीराव मस्तानी (Bajirao Mastani) फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर थीं। शर्वरी वाघ (Sharvari Wagh) ने अपना एक्टिंग डेब्यू फिल्म बंटी और बबली 2 (Bunty Aur Babli 2) से किया जो रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) स्टारर फिल्म बंटी और बबली (Bunty Aur Babli) का सीक्वल है। शर्वरी के साथ इस फिल्म में सैफ अली खान (Saif Ali Khan), रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) और सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) भी थे। बंटी और बबली 2 इस वर्ष 19 नवंबर को रिलीज हुई थी।
इसाबेल कैफ
दर्शकों को पिछले कई सालों से कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की बहन इसाबेल कैफ (Isabelle Kaif) के बॉलीवुड डेब्यू का इंतजार था। दर्शकों का इंतजार तब खत्म हो गया था जब इसाबेल ने इस वर्ष फिल्म टाइम टू डांस (Time To Dance) से अपना बॉलीवुड सफर शुरू किया था। इसाबेल कैफ के साथ इस फिल्म में सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) भी थे। इसाबेल की डेब्यू फिल्म को स्टैनली मेनिनो डिकोस्टा (Stanley Menino D'Costa) ने निर्देशित किया था।
रिनजिंग डेंजोंगपा
डैनी डेंजोंगपा (Danny Denzongpa) के बेटे रिनजिंग डेंजोंगपा (Rinzing Denzongpa) ने अपने बॉलीवुड सफर की शुरुआत फिल्म स्क्वाॅड (Squad) की थी जो इस वर्ष जी5 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की गई थी। रिनजिंग डेंजोंगपा इस फिल्म में एक एसटीएफ कमांडो के रूप में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके अभिनय को काफी सराहा गया था।
प्रणिता सुभाष
अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया (Bhuj: The Pride Of India) के साथ टाॅलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी अदाकारा प्रणिता सुभाष (Pranitha Subhash) ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म में प्रणिता सुभाष के एक्टिंग की काफी तारीफ की गई थी।