लाइव टीवी

जनहित में जारी ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पकड़ी रफ्तार, नुसरत भरुचा की फिल्म ने कमाए इतने करोड़

Updated Jun 12, 2022 | 17:29 IST

Janhit Mein Jaari box office collection day 2: जनहित में जारी को नवोदित डायरेक्टर जय बसंतू सिंह द्वारा निर्देशित किया गया है। फिल्म में एक कंडोम विक्रेता की भूमिका निभाने वालीं अभिनेत्री नुसरत भरुचा के इर्द-गिर्द घूमती है...

Loading ...
जनहित में जारी।
मुख्य बातें
  • फिल्म जनहित में जारी ने बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार पकड़ी।
  • शनिवार को फिल्म ने अच्छा बिजनेस किया है।
  • फिल्म को नवोदित डायरेक्टर जय बसंतू सिंह द्वारा निर्देशित किया गया है।

Janhit Mein Jaari box office day 2: नुसरत भरुचा की फिल्म जनहित में जारी ने शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार पकड़ी। पहले दिन धीमी शुरुआत के बाद अब फिल्म ने टिकट काउंटर पर दूसरे दिन करीब 82 लाख रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म में एक कंडोम विक्रेता की भूमिका निभाने वालीं अभिनेत्री नुसरत भरुचा के इर्द-गिर्द घूमती है, एक ऐसा काम जिसे भारतीय समाज घृणा और शर्म की नजर से देखता है।

जनहित में जारी को नवोदित डायरेक्टर जय बसंतू सिंह द्वारा निर्देशित किया गया है। इसमें विजय राज, नुसरत भरुचा, अनुद सिंह ढाका, टीनू आनंद और परितोष त्रिपाठी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इसे राज शांडिल्य ने लिखा है जिन्होंने ड्रीम गर्ल का निर्देशन किया था। 

पढ़ें- तनुज विरवानी को डेट कर रहीं जेनिफर विंगेट? टीवी एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़कर बताया सच

बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कारोबार के बारे में बात करें तो, फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया, '#JanhitMeinJaari ने दूसरे दिन अच्छा कारोबार किया... मल्टीप्लेक्स में बहुत अच्छी बढ़त देखने को मिली है। वहीं बॉक्स ऑफिस पर तीसरा दिन भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि जनहित में जारी का कारोबार आगे बढ़ने की जरूरत है...। फिल्म ने शुक्रवार को 43 लाख, शनिवार को 82 लाख रुपए की कमाई की है। 2 दिन में जनहित में जारी ने 1.25 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।'

फिल्म के बारे में बात करते हुए नुसरत ने बताया कि कंडोम कंपनी में काम करने वाली एक महिला के संघर्ष को दिखाया गया है। नुसरत ने बताया, 'मैंने बहुत से लोगों को ट्रोल होते देखा है, लेकिन मुझे नहीं पता कि मैंने क्यों सोचा कि यह मेरे साथ जनहित में जारी के साथ नहीं होगा। जब हम फिल्म बना रहे थे तो हमने कभी नहीं सोचा या महसूस किया कि इस फिल्म का कोई भी पहलू, कोई डायलॉग, सीन या सीक्वेंस आपत्तिजनक होगा। कोई किसिंग सीन नहीं है, पूरी फिल्म में एक भी सेक्सुअल रेफरेंस या जोक नहीं है, गाली-गलौज भी नहीं हैं। यह इतनी साफ-सुथरी फिल्म है कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि इसे नकारात्मक प्रतिक्रिया मिलेगी।'

बता दें, अभिनेत्री ने हाल ही में सोशल मीडिया पर जनहित में जारी पर अपने माता-पिता की प्रतिक्रिया का एक वीडियो साझा किया था। वीडियो के अनुसार, वे फिल्म में उनके प्रदर्शन से भावुक हो गए थे।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।