- जूही चावला अपने करियर पर खुलासा कर रहे हैं।
- जूही चावला ने कहा कि करिश्मा कपूर के स्टारडम की वह जिम्मेदार है।
- जूही चावला ने कहा कि- 'मैं जिद्दी थी और मेरा अहंकार बीच में आ जाता है।'
मुंबई. 90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस जूही चावला इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ पर कई खुलासे कर रही हैं। अब जूही चावला ने बताया कि उन्होंने राजा हिंदुस्तानी और दिल तो पागल है जैसी फिल्मों को रिजेक्ट कर दिया था। जूही ने कहा कि वह करिश्मा कपूर के स्टारडम के लिए जिम्मेदार हैं।
एक इंटरव्यू में जूही चावला ने कहा कि- 'मैं काफी जिद्दी थी। मेरा अहंकार मेरे बीच में आ जाता था। मुझे अचानक से ऐसा लगता था कि अगर मैंने काम नहीं किया तो इंडस्ट्री बंद हो जाएगी। मुझे कई अच्छी फिल्में मिली, लेकिन मेरा अहंकार बीच में आ गया।'
बकौल जूही चावला- 'मैंने कुछ फिल्म नहीं की, जो मैं कर सकती थीं। मैंने बस नहीं किया क्योंकि मैं आराम वाले काम करना चाहती थीं। मैं उनके साथ काम करना चाहती थी, जिनके साथ मैं सहज महसूस करती थीं।'
जूही बोलीं- रिजेक्ट की ये फिल्में
जूही चावला ने इस इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने दो फिल्में- दिल तो पागल है और राजा हिंदुस्तानी रिजेक्ट की थी। ये दोनों ही फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। आगे चलकर ये दोनों ही फिल्में करिश्मा कपूर को मिली।
जूही कहती हैं- दिल तो पागल है के लिए करिश्मा कपूर को नेशनल अवॉर्ड मिला था। वहीं, राजा हिंदुस्तानी एक आइकॉनिक फिल्म थी। जूही से पूछा गया कि उनका करिश्मा कपूर के करियर में बड़ा रोल है? इस पर जूही चावला ने कहा कि 'हां मैं उसके स्टारडम के लिए जिम्मेदार हूं।'
शादी के बाद सता रहा था डर
जूही चावला ने इंटरव्यू में ये भी बताया कि उन्होंने शादी को करियर के कारण राज रखा था। जूही ने कहा- 'उस वक्त इंटरनेट और मोबाइल फोन कैमरा नहीं था। इस कारण शादी को राज रखना काफी आसान था।'
जूही कुछ वक्त रुकने के बाद कहती हैं- 'मुझे डर सता रहा था कि मेरा करियर खत्म न हो जाए। मुझे तब काफी सफलता मिल गई थी। ऐसे में मैं अपने करियर को जारी रखना चाहती थीं। मैं चुप रही और अपना काम करती रही थी।'