लाइव टीवी

काजोल की बेटी न्यासा के ट्रोल होने पर डर जाती है पूरी फैमिली, देवगन परिवार को लगता है बहुत बुरा

Updated Mar 11, 2020 | 12:50 IST

Kajol On Her Daughter Nysa Devgan Trolling: काजोल का कहना है कि अगर वो बेटे को महिलाओं की इज्जत करने की सीख देती हैं। तो बेटी को आत्मसम्मान से जीना सिखाती हैं....

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
बेटी न्यासा के साथ काजोल।
मुख्य बातें
  • अजय देवगन के बाद काजोल ने भी बेटी न्यासा के ट्रोल होने पर बात की है।
  • काजोल ने बताया है कि कैसे बेटी और उन पर ये बुरे कमेंट्स प्रभाव डालते हैं।
  • रोज-रोज आने वाले इन निगेटिव कमेंट्स से स्टारकिड्स के साथ उनके पेरेंट्स भी काफी सफर करते हैं।

अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा देवगन अक्सर सोशस मीडिया यूजर्स के निशाने पर रहती हैं। न्यासा को ज्यादातर यूजर्स एयरपोर्ट लुक, पार्टी लुक को कभी सैलून लुक के लिए ट्रोल करते रहते हैं। अजय देवगन इन निगेटिव कमेंट्स को लेकर अपना गुस्सा भी कई बार जाहिर कर चुके हैं। एक पेरेंट्स होने के नाते अजय देवगन ने एक बार अपने बच्चों को लेकर कहा था- मुझे जज करो लेकिन मेरे बच्चों को नहीं...। जाहिर है रोज-रोज आने वाले इन निगेटिव कमेंट्स से स्टारकिड्स के साथ-साथ उनके पेरेंट्स भी काफी सफर करते हैं। 
अब अजय देवगन के बाद काजोल ने भी बेटी न्यासा के ट्रोल होने पर बात की है। बातचीत में काजोल ने बताया है कि कैसे बेटी और उन पर ये बुरे कमेंट्स प्रभाव डालते हैं। काजोल ने बताया, 'ये सब काफी डरावना होता है। माता-पिता होने के नाते हम अपने बच्चों को हमेशा प्रोटेक्ट करना चाहते हैं। फिर जब ऐसा कुछ होता है और वो ट्रोल होती है तो बहुत बुरा लगता है। भगवान का शुक्र है कि न्यासा जब बाहर थी तब ये सब हुआ। उसे इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी। न्यासा सिंगापुर में थी लेकिन सोशल मीडिया तो सोशल मीडिया है ये सब जगह है।'  


काजोल ने आगे बताया, 'बच्चों को हमें इस बारे में शिक्षा और ट्रेनिंग देनी होगी कि ये समाज का सिर्फ एक छोटा सा वर्ग है। जिसे आपको सिर्फ इग्नोर करना है। इनके इस हिस्से पर ध्यान नहीं देना है। अगर मैं अपने बेटे को महिलाओं की इज्जत करने की सीख दे रही हूं, तो मुझे अपनी बेटी को ये सिखाना पड़ेगा कि आत्मसम्मान खुद से शुरू होता है।'  

अजय देवगन ने भी फिल्म तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर के प्रमोशन के दौरान न्यासा के ट्रोल होने पर बात की थी। अजय देवगन ने एक उदाहरण का हवाला देते हुए कहा था कि कैसे दादा के निधन के बाद सैलून में जाने के लिए उनकी बेटी की आलोचना की गई थी। अजय देवगन ने कहा था, 'न्यासा बहुत रो रही थी। ऐसे में मैंने अपनी बेटी से मूड बदलने के लिए बाहर जाने को कहा था। ट्रोल्स को इस बात का कोई अंदाजा नहीं है कि हमारे जीवन में क्या चल रहा है। वो तो सिर्फ जज करते हैं।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।