लाइव टीवी

Kal Ho Na Ho: करीना कपूर ने नहीं उठाया करण जौहर का फोन, कल हो न हो के लिए मांगी थी शाहरुख खान जितनी फीस

Updated Nov 28, 2020 | 20:36 IST

Kal Ho Na Ho 17 Years: साल 2003 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म कल हो न हो को 17 साल पूरे हो गए हैं। फिल्म में नैना का किरदार करीना को ऑफर किया गया था, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया था।

Loading ...
Kareena Kapoor, Kal Ho Na Ho
मुख्य बातें
  • शाहरुख खान और प्रीति जिंटा की फिल्म कल हो न हो के 17 साल पूरे हो गए हैं।
  • फिल्म कल हो न हो में नैना का किरदार प्रीति जिंटा ने निभाया था।
  • करण जौहर ने इस पूरे वाक्ये का जिक्र अपनी किताब 'एन अनसूटेबल ब्वॉय' में किया था।

मुंबई.  शाहरुख खान, सैफ अली खान और प्रीति जिंटा की फिल्म कल हो न हो को 17 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर प्रीति जिंटा ने खास अंदाज में फिल्म को याद किया है। साल 2003 में रिलीज हुई इस फिल्म में नैन का रोल प्रीति जिंटा से पहले करीना कपूर को ऑफर किया गया था। करीना ने इसे रिजेक्ट कर दिया था। 

करण जौहर ने इस पूरे वाक्ये का जिक्र अपनी किताब 'एन अनसूटेबल ब्वॉय' में किया था। करण जौहर ने लिखा, ' करीना कपूर की फिल्म मुझसे दोस्ती करोगे रिलीज हुई थी। ये फ्लॉप रही थी। मैंने इसके बाद उन्हें कल हो न हो ऑफर की थी।   
 
करीना मुझसे शाहरुख खान के बराबर फीस की डिमांड की थी। मैंने साफ मना कर दिया था। मैं काफी दुखी हुआ था। मैंने ये बात अपने पिता को बताई उन्होंने कहा कि मैंने इसके बाद करीना को फोन किया, लेकिन उसने नहीं उठाया। इससे मुझे तकलीफ हुई।'  

कॉफी विद करण में दिया था मैसेज
कॉफी विद करण में करीना कपूर और रानी मुखर्जी शामिल हुए थे। इस दौरान करीना को प्रीति का मैसेज दिखाया गया। प्रीति ने कहा- करीना कल हो न हो के लिए शुक्रिया। मुझे करीना से कोई समस्या नहीं है।

प्रीति आगे कहती हैं, 'मुझे समस्या इस बात से है कि मैं जब करीना को हाई कहती हूं तो वह मुझे नजरअंदाज कर देती है। करीना तभी मुझसे हाई कहती हैं जब करन आस-पास होते हैं। हम दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर हैं।'

प्रीति ने लिखा पोस्ट
कल हो न हो के 17 साल पूरे होने पर प्रीति जिंटा ने फिल्म से एक क्लिप पोस्ट की है। उन्होंने लिखा, कल हो ना हो को आज याद करते हुए। एक ऐसी फिल्म जिसने मुझे दिल खोलकर हंसाया और रुलाया।

प्रीति जिंटा लिखती हैं, 'एक अनुभव जो शब्दों से परे है। यह शायद सर्वश्रेष्ठ-लिखित फिल्मों में से एक थी। इस फिल्म को इतना यादगार बनाने के लिए करण जौहर, निखिल, शाहरुख खान, सैफ, जया आंटी और पूरे कास्ट एंड क्रू को धन्यवाद।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।