- फिल्ममेकर मोहित सूरी की बहन हैं स्माइली सूरी
- साल 2014 में स्माइली ने अपने सालसा टीचर से की थी शादी
- 2016 में उनके पति उन्हें छोड़कर चले गए थे
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्माइली सूरी ने अपने करियर की शुरुआत बोल्ड फिल्म कलयुग से की थी। फिल्म हिट के बावजूद भी उन्हें स्क्रीन पर ज्यादा नहीं देखा गया। वे बॉलीवुड फिल्ममेकर मोहित सूरी की बहन हैं। इन दिनों वे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। स्माइली ने साल 2014 में अपने सालसा टीचर विनीत बंगेरा से शादी रचाई थी। दोनों ने डांस रिएलिटी शो नच बलिए में हिस्सा भी लिया था। लेकिन फिर ये कपल अलग हो गया। पिछले महीने ही उनका तलाक हुआ है।
हाल ही में स्माइली ने अपनी पर्सनल लाइफ और तलाक को लेकर एक पब्लिकेशन से बातचीत की। उन्होंने बताया कि विनीत मेरे सालसा टीचर थे। हम डांस को लेकर हमारे पेशन की वजह से एक-दूसरे से जुड़े थे और इसे हमने गलती से प्यार समझ लिया। हमें शादी और एक साथ एक छत के नीचे रहने के बाद ये समझ आया कि हमारा फैसला गलत था। मैंने अपनी शादी को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन कुछ नहीं हो पाया।
उन्होंने बताया कि विनीत मुझे दिसंबर 2016 में छोड़कर गए थे और फिर कभी नहीं लौटे। मुझे लगता है कि उन्हें मुझसे पहले ये अहसास हो गया था कि हमारी शादी नहीं चलेगी। जब वे मुझे छोड़कर गए थे, उस दिन के बाद मैं उनसे सीधे उस दिन मिली जब मुझे तलाक के पेपर मिले। हम दोनों ने एक-दूसरे से बात नहीं की, लेकिन मैं उनके अच्छे होने की कामना करती हूं। मुझे उम्मीद है कि किसी दिन हम अपने मतभेदों को भूलाकर फिर से साथ डांस करेंगे। मैं अब उनकी दोस्त बनना चाहती हूं।
हालांकि अपनी शादी टूटने की वजह से स्माइली का इस पर से विश्वास नहीं उठा है। उन्होंने कहा कि मैं अभी भी प्यार में विश्वास करती हूं और वापस से शादी करना चाहूंगी। आपको बता दें कि स्माइली कलयुग के बाद ये मेरा इंडिया, इमरान हाशमी की क्रुक जैसी फिल्मों में दिखी थीं और अब वे एक्टिंग में आने के लिए फिर से तैयार हैं। फिलहाल वे पोल डांसिंग में अपना नाम कमा रही हैं।