- मुंबई लौटने के दौरान बीएमसी ने तोड़ दिया था एक्ट्रेस का कार्यालय
- अवैध निर्माण का हवाला देते हुए बेहद कम समय के नोटिस के साथ की कार्रवाई
- शिवसेना पर बेहद तीखे अंदाज में हमलावर कंगना, सोनिया गांधी की चुप्पी पर उठाए सवाल
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से अपील की है कि वह बीएमसी की ओर से उनके बांद्रा स्थित ऑफिस को तोड़े जाने की घटना पर हस्तक्षेप करें। शुक्रवार को एक्ट्रेस ने लगातार कई ट्वीट्स करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष से सवाल किया- 'क्या आप अपनी सरकार से डॉ. अंबेडकर द्वारा दिए गए संविधान के सिद्धांतों को बनाए रखने का अनुरोध नहीं कर सकतीं?'
अभिनेत्री ने कांग्रेस पार्टी सुप्रीमो से कहा कि एक महिला होने के नाते वह महिलाओं के संघर्ष को लेकर जागरूक हो सकती हैं। कंगना ने एक ट्वीट में कहा, 'प्रिय आदरणीय @INCIndia की अध्यक्ष सोनिया गांधी जी, एक महिला होने के नाते आप महाराष्ट्र में आपकी सरकार द्वारा मेरे साथ हुए व्यवहार से पीड़ित नहीं हैं? क्या आप डॉ. अंबेडकर द्वारा हमें दिए गए संविधान के सिद्धांतों को बनाए रखने के लिए अपनी सरकार से अनुरोध नहीं कर सकतीं?'
एक्ट्रेस आगे कहती हैं, 'आप पश्चिम में पली बढ़ी हैं और भारत में रहती हैं। आप महिलाओं के संघर्ष से अवगत हो सकती हैं। जब आपकी खुद की सरकार महिलाओं का उत्पीड़न कर रही है और कानून और व्यवस्था का मजाक उड़ा रही है, तो इतिहास आपकी चुप्पी और उदासीनता का न्याय करेगा। मुझे उम्मीद है कि आप हस्तक्षेप करेंगी।'
बीएमसी ने आकर तोड़ डाला ऑफिस:
कंगना द्वारा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को कथित तौर पर प्रतिशोध की राजनीति करने और उनके मुंबई कार्यालय में एक तोड़ फोड़ को अंजाम देने के आरोप के एक दिन एक्ट्रेस के सवाल पूछते हुए सोनिया गांधी से अपील करने की घटना सामने आई है। गौरतलब है कि बुधवार को कंगना रनौत जब चढ़ीगढ़ से मुंबई के लिए फ्लाइट में थी तब अचानक बीएमसी के अधिकारियों ने आकर उनके ऑफिस में तोड़फोड़ शुरू कर दी।
उद्धव ठाकरे पर तीखा हमला:
इस घटना के बाद मुंबई पहुंची कंगना रनौत ने वीडियो जारी कर सीधे सीएम उद्धव ठाकरे पर हमला करते हुए बेहद तीखे शब्दों का इस्तेमाल किया था। उन्होंने लगातार शिवसेना पर गुंडागर्दी और बाला साहेब ठाकरे के विचारधारा के विपरीत महिला विरोधी काम करने के आरोप भी लगाए।