लाइव टीवी

Kangna Ranaut ने पूरी की Thalaivi फिल्म की शूटिंग, तस्वीर के साथ जयललिता की बायोपिक पर लिखा भावुक पोस्ट

Kangna completes Thalaivi film Shooting
Updated Dec 12, 2020 | 19:24 IST

Kangna completes Thalaivi Shooting: कंगना रनौत ने फिल्म थलाइवी के लिए शूटिंग पूरी कर ली है और इस मौके पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया है।

Loading ...
Kangna completes Thalaivi film ShootingKangna completes Thalaivi film Shooting
कंगना ने पूरी की थलाइवी फिल्म की शूटिंग
मुख्य बातें
  • कंगना रनौत ने पूरी की थलाइवी फिल्म की शूटिंग
  • टीम को धन्यवाद देते हुए शेयर किया भावुक पोस्ट
  • जयललिता को बायोपिक में करने को बताया- जीवन का दुर्लभ अवसर

मुंबई: लगातार चर्चा में रहने वाली फिल्म एक्ट्रेस कंगना रनौत ने दिवंगत राजनीतिज्ञ जयललिता के जीवन पर आधारित फिल्म 'थलाइवी' की शूटिंग पूरी कर ली है और इस बात का जानकारी एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर ट्वीट की मदद से दी। एक्ट्रेस ने फिल्म की टीम से जुड़े सदस्यों को धन्यवाद देते हुए अपने अनुभव को साझा किया।

कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा, 'और यह समय है रैप अप का। आज हमने अपने सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट थलाइवी के लिए क्रांतिकारी नेता जयललिता के जीवन पर आधारित फिल्म की शूटिंग सफलतापूर्वक पूरी कर ली है, कभी कभार ही कोई अभिनेता ऐसा चरित्र कर पाता है जो मांस और रक्त में जीवित होता है और मुझे इस चरित्र से बहुत प्यार हो गया है लेकिन अब अचानक अलविदा कहने का समय आ गया है। मिश्रित भावनाएं महसूस कर रही हूं।'

KangnaRanaut'

इससे पहले एक और ट्वीट में डायरेक्टर और पूरी टीम को धन्यवाद देते हुए कंगना ने लिखा, 'जीवन में दुर्लभ अवसर... धन्यवाद टीम @vishinduri @ShaaileshRSingh @ BrindaPrasad1 @neeta_lulla @rajatsaroraa, विजयेंद्र प्रसाद जी @ballusaluja @gvprakash @thearvindswami और निर्देशक ए. एल. विजय सर, मेरे अद्भुत क्रू के प्रत्येक सदस्य को धन्यवाद, धन्यवाद।'

इससे पहले कंगना ने 5 दिसंबर को जयललिता की पुण्यतिथि पर फिल्म की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा था, 'जय अम्मा की पुण्यतिथि पर हमारी फिल्म 'थलाइवी- द रिवोल्यूशनरी लीडर' से कुछ तस्वीरें साझा कर रही हूं। पूरी टीम का धन्यवाद, लीडर विजय सर का आभार जिन्होंने सुपर ह्युमेन की तरह फिल्म को पूरा किया।'

थलाइवी फिल्म में कंगना के अलावा अरविंद स्वामी, भाग्यश्री और मधु शाह को प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।