लाइव टीवी

कंगना रनौत के सपोर्ट में बोले पिता-'महाभारत की तरह है बेटी की लड़ाई, भगवान श्री कृष्ण जैसा है मिशन'

Updated Sep 12, 2020 | 19:11 IST

कंगना रनौत और शिवसेना के बीच चल रही जुबानी जंग में अब उनके पिता भी कूद गए हैं। कंगना के पिता अमरदीप रनौत ने बेटी को सपोर्ट करते हुए उनकी तुलना भगवान श्री कृष्ण से की है। जानिए क्या कहा कंगना के पिता ने...

Loading ...
Kangana Ranaut father
मुख्य बातें
  • कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच छींटाकशी तेज हो गई है।
  • कंगना के पिता अब पहली बार अपनी बेटी के सपोर्ट में आ गए हैं।
  • कंगना रनौत के पिता ने कहा कि उनकी बेटी का मिशन महाभारत की तरह है।

मुंबई. कंगना रनौत और महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के बीच छींटाकशी चल रही है। अब पहली बार कंगना के पिता अमरदीप राउत ने मीडिया के सामने अपनी बात रखी। कंगना के पिता ने इसकी तुलना महाभारत के यु्द्ध से कर दी है।

IANS से बातचीत में अमरदीप राउत ने बताया कि- 'वह अपने पापा को भी नहीं छोड़ती हैं। मुझे संघर्ष का मतलब समझाने के लिए, उन्होंने अपने परिवार की प्राइवेट वॉट्सऐप चैट सोशल मीडिया पर शेयर की है।'

बकौल कंगना के पिता- 'देश का जिस तरह से उन्हें समर्थन मिल रहा है, मैं अब समझ सकता हूं कि ये लड़ाई किस चीज की है। कंगना के पिता इस पूरे मामले को अच्छाई बनाम बुराई की लड़ाई के तौर पर देख रहे हैं।

भगवान श्री कृष्ण से की तुलना 
अमरदीप सिंह राउत ने कहा- उनका मिशन भगवान श्री कृष्ण की तरह है जो अर्जुन को कुरुक्षेत्र की लड़ाई में अर्जुन से कह रहे हैं- 

यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत।
अभ्युत्थानमधर्मस्य तदात्मानं सृजाम्यहम्।

परित्राणाय साधूनां विनाशाय च दुष्कृताम् ।
धर्मसंस्थापनार्थाय सम्भवामि युगे युगे।

कंगना के पिता आगे कहते हैं- ' हर पेरेंट्स की तरह हमें भी अपने बच्चों की सुरक्षा की चिंता होती है। भले ही वह कितना ही बड़ा और सफल हो जाए। पेरेंट्स हमेशा अपने बच्चों की फिक्र करते हैं। लेकिन, अब मैं परेशान नहीं हूं। मैं जानता हूं कि उसकी लड़ाई उसके लिए कितनी जरूरी है।' 

अपने दम पर हासिल किया मुकाम 
अमरदीप आखिर में कहते हैं- 'वह बिल्कुल ठीक कर रही है। वह हर बाधाओं से लड़ रही है। उसने अपने दम पर ये मुकाम हासिल किया है। वह महिला सशक्तिकरण का प्रतीक है। इसी कारण पूरा देश उसके साथ खड़ा है।

कंगना की मां ने इससे पहले कहा था- 'रे भारत की जनता की दुआएं कंगना के साथ हैं। मेरी बेटी पर मुझे गर्व है कि वह हमेशा सच्‍चाई के साथ खड़ी रहती है। हम केंद्र सरकार, प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह जी का शुक्रिया अदा करते हैं, जिन्‍होंने मेरी बेटी को सुरक्षा दिया।'  

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।