- कंगना रनौत से ईमेल विवाद पर ऋतिक रोशन ने बयान दर्ज कराया है।
- कंगना रनौत ने साल 2014 में ऋतिक को कथित तौर पर ये ईमेल भेजे थे।
- ईमेल में कंगना रनौत ने रणबीर कपूर का भी जिक्र किया है।
मुंबई. ऋतिक रोशन से साल 2016 ईमेल मामले में क्राइम ब्रांच ने पूछताछ की है। 446 पेज के ये ईमेल अगस्त 2014 से लेकर दिसंबर 2014 के बीच लिखे गए थे। इस ईमेल में कंगना रनौत ने रणबीर कपूर का भी जिक्र किया था।
कंगना ने ये ईमेल अपनी आईडी kangna005ranaut@gmail.com से भेजे थे। वहीं, मेल में ऋतिक की आईडी hrroshan@mac.com थीं। ऋतिक ने इंटरनेट पर स्टॉक करने के मामले में साइबर सेल में शिकायत दर्ज करवाई थी
ईमेल में कंगना लिखती हैं कि, रंगू ( रंगोली चंदेल) चाहती हैं कि मैं और रणबीर रिलेशनशिप में आए। उसकी और तुम्हारी (ऋतिक रोशन) लड़ाई हुई है। रणबीर ने क्वीन से पहले मुझे कभी अटेंशन नहीं दिया था।
डिलीट कर दिया था नंबर
कंगना आगे लिखती हैं, 'रणबीर ने क्वीन का फुटेज फैंटम ऑफिस में देखी थी, तब उन्होंने मुझे ब्लैकबैरी मैसेंजर (बीबीएम) पर अप्रोच किया। उन्होंने वीडियोज और दूसरी चीजों पर फंकी लाइन्स बोलना शुरू कर दिया था।'
कंगना आगे लिखती हैं , 'जब मैं ग्वालियर में रिवॉल्वर की शूटिंग कर रही थी, तब उन्होंने मुझे सीधा अप्रोच किया। मैंने उनसे कहा कि मैं किसी और के साथ रिलेशनशिप में हूं। इसके बाद कुछ दिन हमारी बात नहीं हुई। उसने मेरा नंबर ब्लैकबैरी मैसेंजर से डिलीट कर दिया था।'
फिजिकल रिलेशनशिप का दिया ऑफर
रणबीर के साथ अपने अफेयर की कहानी बताते हुए कंगना लिखती हैं- 'मैं जब न्यूयॉर्क में थी, तब उन्होंने मुझे मैसेज कर के पूछा न्यूयॉर्क सिटी कैसी है? तब मैंने पूछा कि क्या आपकी फिजिकल रिलेशनशिप में दिलचस्पी है?'
बकौल कंगना, 'वो थोड़ा घबरा गए और उन्होंने कहा- रेगुलर रिलेशनशिप क्यों नहीं? मैंने उन्हें मना कर दिया, क्योंकि मैं किसी और के साथ रिश्ते में थी। मुझे लगता है कि रणबीर को इस बात का बुरा लग गया था।'