- कंगना रनौत सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के निशाने पर हैं।
- कंगना रनौत ने एक स्पूफ वीडियो को सच मानकर पोस्ट किया।
- कंगना रनौत ने कुछ घंटों में ही इस स्टोरी को डिलीट कर दिया।
Kangana Ranaut Insta Story. कंगना रनौत सोशल मीडिया पर अपने बयान बेबाकी से रखती हैं। कंगना रनौत ने बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा का सपोर्ट किया था। इसके बाद उन्होंने एक वीडियो शेयर कर कतर एयरवेज के सीईओ अकबर अली बकर की आलोचना की थी। हालांकि, ये एक स्पूफ यानी मजाकिया वीडियो था। गलती का एहसास होने के बाद कंगना रनौत ने अपने पोस्ट को डिलीट कर दिया है।
कंगना रनौत ने कतर एयरवेज के सीईओ अकबर अल बकर के स्पूफ वीडियो का स्क्रीनशॉट इंस्टा स्टोरी में शेयर किया है। इसमें वह सोशल मीडिया यूजर वासुदेव का मजाक बना रहे हैं, जो कतर एयरवेज को बायकॉट करने की मांग कर रहा है। ये शख्स कतर एयरलाइंस को बायकॉट करने की मांग कर रहा है। वीडियो के साथ कंगना ने लिखा, 'इस बेवकूफ व्यक्ति को एक गरीब आदमी का मजाक बनाते हुए बिल्कुल भी शर्म नहीं आ रही है। वासुदेव आप जैसे अमीर आदमी के लिए कोई महत्व नहीं रखता हो, वह जरूर गरीब हो लेकिन, उसे भी अपने दुख और गुस्से को अभिव्यक्त करने का अधिकार है।'
Also Read: 'धाकड़' फ्लॉप होने के बाद आया कंगना रनौत का रिएक्शन, खुद को बताया बॉक्स ऑफिस क्वीन
डिलीट की स्टोरी
कंगना रनौत आगे लिखती हैं, इस दुनिया के बाहर भी एक दुनिया है, जिसमें हर कोई बराबर है।' वहीं, अपनी दूसरी इंस्टा स्टोरी में कंगना रनौत ने लिखा, 'एक गरीब आदमी का मजाक बनाने वाले भारतीय भी याद रखें कि वह इस अधिक आबादी वाले मुल्क में बोझ हैं।' इसके बाद सोशल मीडिया पर कंगना का जमकर मजाक बनाया गया। कंगना रनौत ने दो घंटे बाद अपनी स्टोरी डिलीट कर दी। दरअसल वासुदेव नाम के यूजर ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर #BycottQatarAirways हैशटैग का इस्तेमाल किया था। इसमें बॉयकॉट की स्पेलिंग गलत थी। इसके बाद उनका मजाक बनना शुरू हो गया था।'
आपको बता दें कि कतर एयरवेज के सीईओ का वह स्पूफ वीडियो था। इसमें वह कह रहे हैं, 'वासुदेव ने 634 रुपए और 50 पैसे हमारी कंपनी में निवेश किए हैं। वह हमारा बड़ा शेयर होल्डर है। हमें समझ नहीं आ रहा है कि अपनी उड़ानें कैसे भरें। हमने सारी फ्लाइट्स जमीन पर उतार दी है। हमारी वासुदेव से अपील है कि वह बॉयकॉट की बात वापस ले लें।'