लाइव टीवी

रिया कपूर के साथ पटौदी बेगम करीना कपूर खान ने नए प्रोजेक्ट के लिए मिलाया हाथ, एक्ट्रेस ने बताया क्या है कहानी 

Kareena Kapoor Khan Got A New Film With Rhea Kapoor, Kareena Kapoor Khan Gets A New Film
Updated Jul 28, 2022 | 00:04 IST

Kareena Kapoor Khan New Film With Rhea Kapoor: बॉलीवुड अदाकारा करीना कपूर खान ने हाल ही में यह खुलासा किया है कि उन्होंने रिया कपूर के साथ एक नई फिल्म के लिए हाथ मिला लिया है। एक्ट्रेस ने बात करते हुए बताया कि उनके नए प्रोजेक्ट की कहानी कैसी होने वाली है।

Loading ...
Kareena Kapoor Khan Got A New Film With Rhea Kapoor, Kareena Kapoor Khan Gets A New FilmKareena Kapoor Khan Got A New Film With Rhea Kapoor, Kareena Kapoor Khan Gets A New Film
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
Kareena Kapoor Khan
मुख्य बातें
  • करीना कपूर खान को मिला बड़ा प्रोजेक्ट।
  • रिया कपूर के साथ बेबो ने मिलाया हाथ।
  • बेहद रोचक होगी करीना की फिल्म की कहानी।

Kareena Kapoor Khan Got A New Film With Rhea Kapoor: करीना कपूर खान को वीरे दी वेडिंग के लिए काफी सराहा गया था। 2018 में इस प्रोजेक्ट के लिए करीना कपूर खान ने रिया कपूर के साथ हाथ मिलाया था। करीना के साथ इस फिल्म में सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया मुख्य भूमिका में नजर आए थे। वीरे दी वेडिंग के बाद दर्शक इस प्रोजेक्ट के सीक्वल का इंतजार कर रहे थे। हाल ही में करीना कपूर खान ने यह खुलासा कर दिया है कि नए प्रोजेक्ट के लिए उन्होंने एक बार फिर रिया कपूर के साथ हाथ मिला लिया है। ऐसे में लोग यह जानने के लिए बेकरार हैं कि क्या करीना कपूर खान रिया कपूर के साथ वीरे दी वेडिंग 2 पर काम करने वाली हैं या नहीं। 

Also Read: Vikrant Rona Advance Booking: एडवांस बुकिंग में विक्रांत रोना ने कमाए इतने करोड़, इस मामले में पुष्पा को छोड़ा पीछे

पीटीआई से बात करते हुए कपूर खान ने यह साफ कर दिया कि वह रिया कपूर के साथ जिस फिल्म पर काम करने वाली हैं वह वीरे दी वेडिंग का सीक्वल नहीं होगा। बेबो ने कहा 'मैं रिया के साथ एक फिल्म कर रही हूं। यह वीरे 2 नहीं है, इस फिल्म की कहानी तीन औरतों पर आधारित है और यह कुछ अलग होने वाला है। यह बहुत कूल और फन स्टोरी है। इस फिल्म के लिए रिया ने दो‌ स्टेलर एक्टर्स को चुन लिया है। मैं अभी कास्ट का खुलासा नहीं कर सकती हूं, लेकिन मैं इसके लिए बहुत उत्साहित हूं। मैं उस पल‌ का इंतजार नहीं कर सकती जब रिया इस फिल्म का अनाउंसमेंट करेगी।'

Also Read: Top Bollywood News: कॉफी विद करण 7 में नजर आ सकती हैं करीना कपूर, 15 साल पुराने मामले में कोर्ट पहुंची शिल्पा शेट्टी

इसके साथ अदाकारा ने यह भी बताया कि बहुत जल्द वह इस नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने वाली हैं। पटौदी बेगम ने कहा 'इस फिल्म के लिए शूटिंग इस साल के अंत तक या जनवरी में शुरू की जाएगी।' फिलहाल सैफ अली खान की वाइफ करीना कपूर खान अपनी आगामी फिल्म लाल सिंह चड्ढा के रिलीज की तैयारी कर रही हैं। इस बॉलीवुड फिल्म में करीना कपूर खान को आमिर खान के साथ देखा जाएगा। करीना और आमिर की यह सब इस वर्ष 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।