लाइव टीवी

धार्मिक बवाल के बाद बदला 'सत्यनारायण की कथा' का नाम, हिंदू संगठनों के विरोध के बाद लिया फैसला

Updated Jul 04, 2021 | 08:05 IST

Kartik Aaryan Film Satya Narayan ki Katha Name change: कार्तिक आर्यन की फिल्म सत्य नारायण की कथा का नाम बदला जा रहा है। इस बारे में फिल्म के निर्देशक ने आधिकारिक बयान जारी किया है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
सत्य नारायण की कथा
मुख्य बातें
  • 'सत्य नारायण की कथा' फिल्म का बदला जा रहा है नाम
  • निर्देशक ने जारी किया आधिकारिक बयान
  • अभिनेता कार्तिक आर्यन निभाने वाले हैं मुख्य भूमिका

मुंबई: निर्देशक समीर विदवान कार्तिक आर्यन अभिनीत फिल्म 'सत्यनारायण की कथा' का निर्देशन करने की तैयारी में हैं। शनिवार रात फिल्म के शीर्षक में बदलाव के बारे में उन्होंने एक आधिकारिक बयान जारी किया है। निर्देशक का दावा है कि नाम बदलने के फैसले का उद्देश्य धार्मिक भावनाओं को आहत करने से बचना है। विदवान्स ने ट्विटर पर बयान साझा किया और कार्तिक ने भी अपने ट्विटर हैंडल से इसे ट्वीट किया। अभिनेता ने इसे इंस्टाग्राम पर भी साझा किया।

समीर विदवान के बयान के अनुसार, 'एक फिल्म का शीर्षक ऐसी चीज है जो रचनात्मक प्रक्रिया के माध्यम से व्यवस्थित रूप से उभरती है। हमने अपनी हाल ही में घोषित फिल्म 'सत्यनारायण की कथा' के शीर्षक को बदलने का निर्णय लिया है, भावनाओं को आहत करने से बचने के लिए ऐसा किया जा रहा है, भले ही यह काम अनजाने में हुआ हो। फिल्म के निर्माता और क्रिएटिव टीम भी इस फैसले के पूर्ण समर्थन में हैं। हम अपनी यात्रा के दौरान अपनी प्रेम कहानी के लिए एक नए शीर्षक की घोषणा करेंगे। - समीर विदवान।'

नए शीर्षक के बारे में विवरण अभी भी गुप्त रखा गया है। कार्तिक ने पिछले महीने इंस्टाग्राम पर साझा की गई फिल्म के मोशन पोस्टर के साथ आधिकारिक तौर पर फिल्म के शीर्षक की घोषणा की थी। इंस्टाग्राम पर मोशन पोस्टर के साथ, कार्तिक ने लिखा: 'मेरे दिल के करीब एक कहानी # सत्यनारायण की कथा। विशेष लोगों के साथ एक विशेष फिल्म।'

फिल्म के बारे में बात करते हुए कार्तिक ने कहा था, 'सत्यनारायण की कथा एक संगीतमय प्रेम गाथा है जो राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता लोगों के एक पावरहाउस को एक साथ लाती है। समीर विदवान सर के साथ काम करने का यह मेरे लिए भी पहला मौका है, जिनके अंदर संवेदनशील विषय बेहद मनोरंजक पेश करने की कला है।'

कार्तिक ने कहा था, 'ईमानदारी से, मैं बहुत दबाव और जिम्मेदारी महसूस करता हूं, क्योंकि मैं इस टीम में बिना नेशनल अवॉर्ड के एकमात्र सदस्य हूं।'

बता दें कि कई जगहों पर फिल्म के नाम को लेकर तीखा विरोध हुआ था और समय समय पर पहले भी धर्म से जुड़े नामों के फिल्म में इस्तेमाल पर बवाल होता रहा है। कुछ हिंदू संगठनों ने तो प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला का मुंह काला करने तक की धमकी दी थी।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।