लाइव टीवी

Kashmira shah Birthday: जन्‍मदिन पर गोविंदा की 'बहू' कश्‍मीरा ने दिखाया हॉट अंदाज, फैंस बोले- 'क्‍या बात है'

Updated Dec 02, 2019 | 16:48 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

बॉलीवुड एक्‍टर गोविंदा के भांजे कृष्‍णा अभिषेक की बीबी कश्‍मीरा शाह का आज (02 दिसंबर) को जन्‍मदिन है। वह गोवा में समंदर किनारे अपना जन्‍मदिन मना रही हैं। उनकी हॉट तस्‍वीरें वायरल हो रही हैं।

Loading ...
Kashmira shah in GoaKashmira shah in Goa
Kashmira shah in Goa

बॉलीवुड एक्‍टर गोविंदा के भांजे कृष्‍णा अभिषेक की बीबी कश्‍मीरा शाह का आज (02 दिसंबर) को जन्‍मदिन है। वह गोवा में समंदर किनारे अपना जन्‍मदिन मना रही हैं। उनकी हॉट तस्‍वीरें वायरल हो रही हैं। कश्मीरा की इन तस्‍वीरों को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। तस्‍वीर में वह बीच किनारे हॉट पोज दे रही हैं। कश्‍मीरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और नये फोटो शेयर करती रहती हैं। 

इंस्‍टाग्राम पर उनकी यह तस्‍वीरें खूब पसंद की जा रही हैं। फैंस कमेंट में उनकी हॉटनेस की तारीफ कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा है- क्‍या बात है तो दूसरे ने लिखा है कि आप उम्र को मात दे रही हैं।

02 दिसंबर 1972 को मुंबई में पैदा हुईं कश्‍मीरा मॉडल हैं और शास्त्रीय गायक, अंजनिबाई लोलेकर की पोती हैं। वह अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर हैं और मिस यूनिवर्सिटी वर्ल्ड और मिस इंडिया जैसी सौंदर्य प्रतियोगिताओं की विजेता रह चुकी हैं। कश्‍मीरा 2006 में रियलिटी टीवी शो बिग ब्रदर, बिग बॉस में भी सेलेब्रिटी कंटेस्‍टेंट के रूप में शामिल हो चुकी हैं। 

कृष्णा अभिषेक और एक्ट्रेस कश्मीरा शाह ने साल 2013 में गुप-चुप तरीके से अमेरिका के लास वेगस में शादी रचाई थी। दोनों ने इस बात का खुलासा साल 2015 में किया था। कश्मीरा शाह सरोगेसी की मदद से माँ बनीं। कश्मीरा और कृष्णा को जुड़वां बच्चे हुए हैं।
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।