लाइव टीवी

Vicky Katrina wedding Pics: प्यार के अहसास से भरी कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की फोटोज, देखिए शादी की झलक

Vicky Kaushal Katrina Kaif wedding photos
Updated Dec 09, 2021 | 21:55 IST

Vicky Kaushal Katrina Kaif Wedding Photos: कैटरीना कैफ और विक्की कौशल शादी के बंधन में बंध गए हैं और इस नव विवाहित जोड़े ने समारोह की पहली तस्वीरें एक प्यारे नोट के साथ शेयर की हैं।

Loading ...
Vicky Kaushal Katrina Kaif wedding photosVicky Kaushal Katrina Kaif wedding photos
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
कैटरीना कैफ और विकी कौशल की शादी फोटोज
मुख्य बातें
  • राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित सिक्स सेंसेज फोर्ट में कैटरीना-विक्की कौशल की शानदार शादी।
  • कपल ने पहली बार रिश्ते को नाम देते हुए सोशल मीडिया पर शेयर की फोटोज।
  • पति-पत्नी बनने के बाद फैंस के साथ साझा की वेडिंग लुक की झलक।

Vicky Kaushal Katrina Kaif Shadi Photos: तमाम अटकलों और कई अफवाहों के बाद आखिरकार विक्की कौशल और कैटरीना कैफ आखिरकार राजस्थान में एक निजी लेकिन भव्य समारोह में शादी के बंधन में बंध गए। उन्होंने शादी होने तक इससे जुड़ी बातों पर चुप्पी साधे रखने का फैसला किया और अब अपने फैंस को सबसे अच्छा गिफ्ट देते हुए, विवाह समारोह की सबसे प्यारी और दिल को छू लेने वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर दी हैं।

फोटोज में लाल रंग के लहंगे में गोल्ड वर्क के साथ कैटरीना बेहद खूबसूरत लग रही हैं। कैटरीना और विक्की ने फोटोज के साथ कैप्शन लिखा, 'हमारे दिलों में केवल प्यार और कृतज्ञता है, जो हमें इस क्षण तक ले आई है। आप सभी के प्यार और आशीर्वाद की कामना करते हुए हम एक साथ इस नई यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं।'

KatrinakaifandVickyKaushalweddingphoto

तस्वीरों में विक्की कौशल ने अपने लेडी लव और दुल्हन का हाथ पकड़ रखा है और क्रीम रंग की शेरवानी के साथ हरे रंग के मनके हार में एक डैपर दूल्हा लुक में नजर आए।

इस कपल ने राजस्थान के सवाई माधपुर के सिक्स सेंस फोर्ट बड़वाना में शादी की। उन्होंने 6 दिसंबर को उड़ान भरी और कल (शुक्रवार) तक यहां रहने की उम्मीद है। इस जोड़े ने कुछ समय बाद हनीमून के लिए मालदीव जाने का प्लान बनाया है।

शादी के मंडप में जाने के लिए भी कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के लिए शाही इंतजाम था। जहां कैटरीना कैफ डोली में बैठकर आईं, वहीं विक्की कौशल 7 घोड़ों वाले रथ पर बैठकर समारोह स्थल पर पहुंचे।

बीते एक महीने से बी टाउन में कैटरीना कैफ और विक्की कौशल सबसे ज्यादा चर्चा में बनी हुई थी और असमंजस की स्थिति भी थी क्योंकि आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा गया था।

विक्की कौशल हाल में सरदार उधम सिंह की बायोपिक में दिखने के बाद सैम मानिकशॉ की बायोपिक में नजर आने वाले हैं। जबकि कैटरीना कैफ 'टाइगर जिंदा है' फिल्म में सलमान खान के साथ नजर आने वाली हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।