लाइव टीवी

Kiran Kumar COVID 19: 'कोरोना को थप्पड़ मारो और उठाकर बाहर फेंको' ठीक होने के बाद बोले किरण कुमार

Updated May 28, 2020 | 22:18 IST

Kiran Kumar On COVID 19: किरण कुमार ने कोरोना वायरस से जंग जीत ली है। अब ठीक होने के बाद किरण कुमार ने बताया कि किस तरह से उन्होंने इस बीमारी को मात दी। इसके अलावा उन्होंने इससे बचने का मंत्र भी दिया है।

Loading ...
Kiran Kumar
मुख्य बातें
  • किरण कुमार ने कोरोना वायरस से जंग जीत ली है।
  • किरण ने बताया कि किस तरह से उन्होंने आइसोलेशन में वक्त बिताया।
  • किरण ने कहा कि अब हमें कोरोना के साथ जिंदगी जीना सीख लेना चाहिए।

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर किरण कुमार कोरोना वायरस से जंग जीत गए हैं। किरण कुमार की तीसरी रिपोर्ट निगेटिव आई है। अब किरण कुमार ने बताया है कि किस तरह से उन्होंने इस बीमारी को मात दी है। इसके अलावा उन्होंने क्या-क्या सावधानी बरती है। 

मुंबई मिरर से बातचीत में किरण कुमार ने बताया कि मेरा खाना सीढ़ी पर रख दिया जाता था। मैं सीढ़ी से खाना उठाता, खाता और प्लेट को फेंक दिया करता था। मेरी वाइफ ने मेरी लिए डिस्पोजिबल बर्तन खरीदे थे, ताकि मेरी प्लेट किसी के कॉन्टैक्ट में न आए। 

किरण कुमार ने बताया कि वह रोज सुबह अपना बिस्तर खुद ही तैयार करते और अपना कमरा साफ किया करते थे। बकौल किरण कुमार-'मेरे पास पूरा एक फ्लोर था। मुझे एक कमरे की जरूरत थी जहां मैं खुद को आइसोलेट कर लूं।' 

कोरोना से सीखी ये चीज 
किरण कुमार ने कहा कि- 'मैंने आइसोलेशन में सीखा कि किस तरह से आपका परिवार आप पर जान छिड़कता है। मेरी फैमिली मेरे पास नहीं आ रही, फिर भी मेरा पूरा ध्यान रख रहे थे। रिश्ते ही जिंदगी की नीव होते हैं।'

किरण कुमार कहते हैं- 'आइसोलेशन के दौरान मैंने योगा किया। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर फिल्में देखीं। इस दौरान मुझे एहसास हुआ कि हमें कोरोना से घबराने और डरने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। हम लोगों ने इस बीमारी का हौवा बना दिया है।' 

भूलकर भी न करें ये काम 
किरण कुमार ने एक वीडियो जारी कर बताया कि कोरोना में क्या न करें। किरण ने कहा कि हमें कोरोना के साथ जिंदगी जीने की आदत डालनी होगी। जब तक वैक्सीन नहीं आती तब तक सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करना होगा।  

किरण ने कहा- 'अगर आपको कोरोना के कुछ लक्षण दिखे तो खुद को बड़े प्राइवेट हॉस्पिटल में न भर्ती करें। यदि आप ऐसे करें तो आप किसी जरूरतमंद के बेड को छीन लेंगे। कोरोना को एक थप्पड़ मारो और उठाकर बाहर फेंको, कुछ नहीं होगा।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।