लाइव टीवी

मान्यता दत्त ने बढ़ाया संजय दत्त का साहस, लिखा- रुक जाना नहीं, तू कहीं हार के...

Updated Sep 08, 2020 | 15:00 IST

Maanayata Dutt Post Sanjay Dutt: संजय दत्त का मुंबई में शुरुआती ट्रीटमेंट हो रहा है। मान्यता दत्त इस कठिन समय में सुनिश्चित कर रही हैं कि वो पति के साथ ढाल बनकर खड़ी रहें...

Loading ...
मान्यता दत्त, संजय दत्त।
मुख्य बातें
  • संजय दत्त का कोकिलाबेन अस्पताल में इलाज चल रहा है।
  • संजय की वीकेंड में पहली कीमोथेरिपी पूरी हो चुकी है।
  • अब मान्यता दत्त ने पति के लिए एक मोटिवेशन पोस्ट शेयर किया है। 

संजय दत्त को अपने दोस्तों और करोड़ों फैन्स से जल्दी स्वस्थ्य होने के लिए ढेरों शुभकामनाएं मिल रही हैं। इसके अलावा, संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त और उनकी पत्नी मान्यता दत्त भी इस मुश्किल समय में अभिनेता के साथ एक बड़े सपोर्ट सिस्टम की तरह खड़ी हुई हैं। संजय दत्त को फेफड़ों का कैंसर हुआ है जब से इस बात का पता चला है सभी उनको लेकर काफी चिंतित हो गए हैं। मान्यता दत्त जो लॉकडाउन के कारण दुबई में फंस गई थीं वो खबर मिलते ही तुरंत वापस इंडिया लौट आईं।

मान्यता इस कठिन समय में सुनिश्चित कर रही हैं कि वो पति संजय दत्त के साथ ढाल बनकर खड़ी रहें। संजय का मुंबई में शुरुआती ट्रीटमेंट हो रहा है। अब हाल ही में मान्यता दत्त ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पति संजय दत्त के लिए एक मोटिवेशन पोस्ट शेयर किया है। 

मान्यता ने संजय की एक तस्वीर साझा की है जिसमें वो चश्मा लगाए हैंडसम लुक में दिख रहे हैं। फोटो के कैप्शन में मान्यता ने लिखा, 'रुक जाना नहीं... तू कहीं हारके... । कांटों पे चलके मिलेंगे साए बहार के...। हमें अपने जीवन के सबसे अच्छे दिन कमाने के लिए कुछ बुरे दिनों से लड़ना होगा! कभी भी हार मत मानना...।'

संजय दत्त की कीमोथेरिपी हुई शुरू 
संजय दत्त का कोकिलाबेन अस्पताल में इलाज चल रहा है। संजय की वीकेंड में पहली कीमोथेरिपी पूरी हो चुकी है। सूत्रों के मुताबिक फिल्म शमशेरा की शूटिंग के बाद संजय दत्त दोबारा ट्रीटमेंट के लिए जाएंगे। संजय दत्त को मुंबई स्थित स्टूडियो के बाहर स्पॉट भी किया गया था। संजय की दूसरे दौर की कीमोथेरेपी इसी हफ्ते शुरू हो जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनेता के पहले राउंड की कीमोथेरेपी काफी अच्छे ढंग से हुई थी। इसके बाद वह दूसरे दौर को लेकर काफी सकारात्मक है। हालांकि, अभी ये नहीं पता चला है कि उनकी कुल कितने दौर की कीमोथेरेपी होगी।

दत्त फैमिली की तरफ से मान्यता ने जारी किया था स्टेटमेंट 
संजय दत्त की वाइफ मान्यता दत्त ने सोशल मीडिया पर परिवार की तरफ से बयान जारी किया था। मान्यता दत्त ने लिखा था- 'मैं उन सभी का शुक्रिया अदा करती हूं जिन्होंने संजय के जल्द ठीक होने की दुआ की है। हमें इस समय से गुजरने के लिए हिम्मत और दुआओं की जरूरत है। हमारा परिवार पहले बहुत सी मुश्किलों से गुजर चुका है लेकिन मुझे यकीन है कि यह समय भी गुजर जाएगा। संजू के फैंस से मेरी गुजारिश है कि वो अटकलों और अफवाहों पर ध्यान ना दें बल्कि प्यार और समर्थन कर हमारी मदद करें।' 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।