- एक्ट्रेस मधुबाला की बड़ी बहन कनीज इन दिनों बुरे वक्त से गुजर रही हैं।
- 96 साल की कनीज को उनकी बहू ने घर से निकाल दिया है।
- कनीज के पास न पैसे हैं और न ही कोई सपोर्ट है।
मुंबई. वेट्रन दिवंगत एक्ट्रेस मधुबाला की 96 साल की बहन कनीज बलसारा इन दिनों मुश्किल वक्त से गुजर रही हैं। कनीज न्यूजीलैंड में रह रहीं थीं, जहां उनकी बहू समीना ने उन्हें घर से निकाल दिया। इसके बाद वह मुंबई वापस लौट आई हैं। उनके पास न पैसे हैं और न ही कोई सपोर्ट है। कनीज 29 जनवरी को रात आठ बजे मुंबई पहुंची वहीं, उनकी बेटी को अपने कजिन भाई के जरिए मम्मी की हालत की खबर मिली है।
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कनीज की रिश्तेदार परवीज ने बताया कि 'कनीज अपने पति के साथ 17-18 साल पहले न्यूजीलैंड गई थीं। वह अपने बेटे फारूक से बेहद प्यार करती हैं। वह उसके बिना नहीं रह सकती। वहीं, फारूक भी अपनी मम्मी को बेहद प्यार करते थे। वह अपने पेरेंट्स को न्यूजीलैंड लेकर आए थे। वे वहां पर करेक्शन डिपार्टमेंट में काम करते थे। हालांकि, मेरी भाभी समीना उन दोनों को पसंद नहीं करती थीं। वह दोनों के लिए न कभी खाना बनाती थीं। मेरे भाई फारूक उनके लिए रेस्टोरेंट से खाना लाते थे।'
बेटे की हो चुकी है मौत
परवीज आगे कहती हैं, 'समीना के दो बच्चे हैं। समीना की एक बेटी (कनीज की पोती) की शादी हो चुकी है और वह ऑस्ट्रेलिया चली गई है। लेकिन, वह भी मम्मी के साथ बुरा बर्ताव करती थीं। वह तब अपने भाई के साथ थीं जब कनीज को घर से निकाल दिया। मेरे भाई की मौत आठ जनवरी को हो गई थी इसके बाद समीना के अत्याचार बढ़ गए। सबसे बुरी चीज मुझे एयरपोर्ट से फोन आया कि मम्मी के पास आरटीपीसीआर टेस्ट करवाने के पैसे नहीं है। मैंने पैसे दिए इसके बाद उन्होंने कहा कि फारूक मर गया? मैं उसको कब्र में डालकर आई हूं। मैं भूखी हूं क्या मुझे खाना मिलेगा।'
Also Read: 9 साल रिलेशन में रहे दिलीप कुमार-मधुबाला, इस शर्त के कारण नहीं बन सके हमसफर
ले लिए सारे पैसे
परवीज ने आगे बताया कि, 'मैंने समीना से बात की। मैंने जब पैसों के बारे में पूछा तो समीना ने कहा, 'कौन से पैसे? मैंने जब उनसे मम्मी के फंड के बारे में पूछा। समीना से मम्मी का सब कुछ रख लिया, उनकी ज्वेलिरी भी।'
मधुबाला की सबसे छोटी बहन मधुर भूषण ने कहा, 'मुझे बेहद हैरानी हो रही है कि मेरी बहन के साथ इस तरह का बर्ताव हो रहा है। मेरी बहन के पास पेंशन नहीं है। उनका कैश भी ले लिया गया है।'