लाइव टीवी

Maharani 2 teaser: महारानी 2 का टीजर हुआ रिलीज, जानें कैसे पति भीमा भारती संग राजनीति के दांव पेंच लड़ाएंगी रानी भारती

Maharani 2 teaser: bheema bharti returns and fight CM Rani Bharti Huma Qureshi Watch video-
Updated Jul 16, 2022 | 15:31 IST

Maharani season 2: मचअवेटेड पॉपुलर वेब सीरीज 'महारानी' अपने दूसरे सीजन के साथ वापस लौट आई है। महारानी 2 का टीजर (Maharani 2 Teaser) रिलीज हो गया है....

Loading ...
Maharani 2 teaser: bheema bharti returns and fight CM Rani Bharti Huma Qureshi Watch video-Maharani 2 teaser: bheema bharti returns and fight CM Rani Bharti Huma Qureshi Watch video-
महारानी -2।
मुख्य बातें
  • 'महारानी' अपने दूसरे सीजन के साथ वापस लौट आई है।
  • वेब सीरीज महारानी 2 का टीजर रिलीज हो गया है।
  • महारानी-2 में कुछ प्रमुख ट्विस्ट और टर्न आने वाले हैं।

Maharani season 2 teaser: हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) की मचअवेटेड पॉपुलर वेब सीरीज 'महारानी' अपने दूसरे सीजन के साथ वापस लौट आई है। महारानी 2 का टीजर (Maharani 2 Teaser) रिलीज हो गया है। इस सीजन में महारानी में पति के बदले की कहानी को पर्दे पर उतारा जाने वाला है, जिसे देखने के लिए दर्शक बेताब हैं। जी हां, मोस्ट अवेटेड सीरीज के सीजन-2 में पिछले भाग की आगे की कहानी को दिखाया जाएगा। 

'महारानी 2' को रविंद्र गौतम ने डायरेक्ट किया है। महारानी-2 में कुछ प्रमुख ट्विस्ट और टर्न आने वाले हैं। हुमा कुरैशी बताती हैं, 'सीजन 2 बड़ा और बेहतर होगा, जिसमें बहुत सारे ट्विस्ट और टर्न होंगे...।' हुमा कुरैशी और सोहम शाह के अलावा, महारानी में अमित सियाल, इनामुलहक, विनीत कुमार, मोहम्मद आशिक हुसैन, कनी कुसरुति और तनु विद्यार्थी भी हैं। यह जॉली एलएलबी और जॉली एलएलबी 2 फेम सुभाष कपूर द्वारा बनाया गई है, जबकि करण शर्मा ने अधिकांश एपिसोड का निर्देशन किया है।

पढ़ें- 'तुम समय बर्बाद कर रहे हो' जानिए अस्पताल में रणबीर कपूर-आलिया भट्ट से ऐसा क्यों बोले थे ऋषि कपूर

आपको बताते चलें महारानी बिहार राज्य में जाति-आधारित और अन्य गंदी राजनीति के इर्द-गिर्द घूमती कहानी है। जिसमें हुमा का किरदार रानी भारती, अपने पति और मौजूदा सीएम भीमा भारती(सोहम शाह) के बाद राज्य की अंतरिम मुख्यमंत्री का पद संभालता है। सोहम शाह जैसा कि हत्या के प्रयास में बुरी तरह घायल हो जाता। भाग्य के अनुसार, रानी भारती बिहार के शासन में बदलाव के एक ऐसे युग की शुरुआत करती है, जो अपने ही पति के मंसूबों के खिलाफ जाता है।

सोनी लिव के इस ओरिजिनल शो की शूटिंग भोपाल, होशंगाबाद और जम्मू-कश्मीर में की गई है, जिसमें हुमा का आखिरी शेड्यूल जम्मू-कश्मीर में शूट किया गया है। वास्तव में हुमा कुरैशी अपने वेब शो महारानी के लिए काफी उत्साहित हैं। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।