'देव डी', 'साहेब बीबी और गैंगस्टर', 'पान सिंह तोमर' जैसी शानदार फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकीं एक्ट्रेस माही गिल ने एक बड़ी बात कही है। उनका कहना है कि लंबे समय से उन्हें सेक्सी ब्यूटी के रूप में स्टीरियोटाइप कर दिया गया है और हर समय सेक्सी दिखना बोरिंग है।
माही ने कहा, 'एक अभिनेत्री के रूप में मैं काफी भूखी हूं और मैं बहुत आसानी से मना नहीं करती, क्योंकि मुझे एक ही तरह की पटकथाएं और भूमिकाएं मिल रही हैं। मुझे टाइपकास्ट कर दिया गया है, क्योंकि लोग मुझे तभी फोन करते हैं, जब उन्हें एक कामुक महिला की भूमिका में किसी को लेना होता है, जो बोल्ड और ब्यूटीफुल दिखे। ईमानदारी से कहूं, तो हमेशा सेक्सी दिखना बोरिंग है। मेरा मतलब है कि मैं कैसी दिखती हूं, मैं उससे कहीं ज्यादा हूं। मैं एक अभिनेत्री एक परफार्मर हूं। धीरे-धीरे मैं चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं निभाना शुरू कर रही हूं।'
माही ने अपने करियर की शुरुआत पंजाबी फिल्म हवाई से की थी। बॉलीवुड में माही की एन्ट्री अनुराग कश्यप की फिल्म 'देवडी' से हुई। इस फिल्म में उनके अपोजिट अभय देओल नजर आये थे।
इस फिल्म को दर्शकों का काफी प्यार मिला और माही की एक्टिंग को दर्शकों और आलोचकों द्वारा खूब सराहा गया। इसके बाद माही तिग्मांशु धूलिया की फिल्म साहेब बीवी और गैंगस्टर में नजर आयीं। इस फिल्म के लिए माही को फिल्मफेयर में बेस्ट एक्ट्रेस का नामंकन भी मिला था। बता दें कि इसके अलावा माही इरफान खान स्टारर फिल्म 'पान सिंह तोमर' और सैफ अली खान की फिल्म बुलेट राजा में भी नजर आ चुकी हैं।