Mardaani 2 Box office prediction day 1: लंबे इंतजार और तमाम विवादों के बाद गैंगरेप जैसे अपराध पर बनी रानी मुखर्जी की मर्दानी 2 दिसंबर 13 को रिलीज हो रही है। यह फिल्म ऐसे वक्त में आ रही है, जब पूरा देश गैंगरेप जैसे अपराध के खिलाफ खड़ा है। हैदराबाद में मदद के बहाने युवती से गैंगरेप और उसे जलाकर मार देने की घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया और कुछ दिन बाद ही उन्नाव से झकझोर देने वाली घटना सामने आई। अखबारों में भी रेप जैसी वारदातों के अनगिनत किस्से मौजूद हैं। यशराज बैनर तले बनी यह फिल्म भी इसी तरह के अपराध पर आधारित है। फिल्म बिजनेस के जानकारों का कहना है कि इस फिल्म के लिए देशभर में एक माहौल बना हुआ है, जिससे फिल्म की कमाई ठीक ठाक रहने की उम्मीद है।
ट्रेड एनालिस्ट और फिल्म समीक्षक रोहित जायसवाल ने मर्दानी 2 की कमाई को लेकर टाइम्स नाउ हिंदी से बात की। रोहित के अनुसार, रानी मुखर्जी की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 5 से 7 करोड़ रुपये की ओपनिंग दे सकती है। इस वक्त देश में गैंगरेप जैसी घटनाओं के खिलाफ माहौल बना हुआ है और इस फिल्म का विषय भी वैसा ही है। जहां तक पति पत्नी और वो का सवाल है, तो वह फिल्म युवाओं के लिए है। वो अपना बिजनेस करेगी और ये अपना।
ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल ने टाइम्स नाउ हिंदी को बताया कि मर्दानी पहले दिन 4 से 5 करोड़ रुपये कमा सकती है। पति पत्नी और वो के सामने भी यह फिल्म अपने हिस्से की कमाई कर लेगी, क्योंकि मर्दानी 1 शानदार फिल्म थी और इसका फायदा मर्दानी 2 को जरूर मिलेगा।
बता दें कि फिल्म के ट्रेलर में रानी मुखर्जी महिला के खिलाफ अपराध करने वाले दरिंदों का खात्मा करती नजर आ रही हैं। ट्रेलर में दिखाया राजस्थान के कोटा शहर में एक लड़की का लिफ्ट देने के बहाने रेप हो जाता है और इस वारदात से पूरा देश हिल जाता है। रानी मुखर्जी इस फिल्म में पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आ रही हैं और वह इस वारदात की जांच करती हैं। यह फिल्म साल 2014 में रिलीज हुई रानी की फिल्म मर्दानी की सीक्वल फिल्म होगी। रानी इससे पहले साल 2018 में आई फिल्म हिचकी में एक स्कूल टीचर के रोल में नजर आई थीं। इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था।