लाइव टीवी

बॉलीवुड में लगातार बढ़ रहा कोरोना का कहर, अब फिटनेस फ्रीक मिलिंद सोमन भी निकले COVID-19 पॉजिटिव

Milind Soman COVID-19 Positive Actor quarantine Himself
Updated Mar 26, 2021 | 07:29 IST

Milind Soman COVID-19 Test: अब सुपर मॉडल, फिटनेस फ्रीक मिलिंद सोमन भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। मिलिंद सोमन को कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है...

Loading ...
Milind Soman COVID-19 Positive Actor quarantine HimselfMilind Soman COVID-19 Positive Actor quarantine Himself
मिलिंद सोमन।
मुख्य बातें
  • बॉलीवुड में कोरोना का कहर काफी बढ़ रहा है।
  • अब तक कई सेलेब्स को कोरोना हो चुका है।
  • अब मिलिंद सोमन भी कोरोना का चपेट में गए हैं।

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान और कार्तिक आर्यन के बाद अब सुपर मॉडल, फिटनेस फ्रीक मिलिंद सोमन भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। मिलिंद सोमन को कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है और उन्होंने खुद को घर पर क्वारंटाइन कर लिया है। अभिनेता ने इस बात का खुलासा नहीं किया कि वो कैसे कोरोना के संपर्क में आए। हालांकि मिलिंद सोमन के फैन्स इससे थोड़ा चिंतित हो गए हैं। क्योंकि उनका टेस्ट पॉजिटिव आया है। 

जब से COVID-19 महामारी शुरू हुई, तब से हमारे जीवन के तरीके बदल गए हैं। लंबे लॉकडाउन से गुजरने के बाद, लोगों ने आवश्यक सावधानी बरतते हुए अपने सामान्य जीवन में वापस जाना शुरू कर दिया। नियमों और दिशानिर्देशों के साथ शूटिंग फिर से शुरू हुई, तो कई क्रू मेंबर्स और सेलिब्रिटीज सेट पर वापस आ गए। ऐसे में कई कोरोना वायरस से खुद को सुरक्षित रखने में कामयाब रहे, तो कुछ सेलेब्स दुर्भाग्य से शूटिंग के वक्त इसकी चपेट में आ गए

कुछ टाइम पहले रणबीर कपूर और संजय लीला बंसाली को भी इस घातक वायरस ने जकड़ लिया और अब मिलिंद सोमन वायरस से जूझ रहे हैं।
ट्विटर पर इसकी पुष्टि करते हुए अभिनेता मिलिंद सोमन ने लिखा, 'टेस्ट पॉजिटिव आया है #क्वारंटाइन।'

जैसा कि टीकाकरण शुरू हो गया है। अब तक सैफ अली खान, हेमा मालिनी और धर्मेंद्र जैसे कई सेलेब्स COVID-19 मामलों को देखते हुए दवाई ले चुके हैं। हाल ही में, सलमान खान ने COVIO-19 वैक्सीन की पहली खुराक ली और ट्विटर पर साझा किया, 'आज मैंने वैक्सीन की पहली डोज ली।'

संजय दत्त ने भी वैक्सीन ले ली है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था, 'बीकेसी वैक्सीन केंद्र में आज COVID-19 वैक्सीन का मेरा पहला डोज प्राप्त किया। मैं डॉ डेरे और उनकी पूरी टीम को इस तरह के शानदार काम करने के लिए बधाई देना चाहता हूं! मेरे दिल में उनके और उनकी टीम की कड़ी मेहनत के लिए बहुत प्यार और सम्मान है। जय हिन्द।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।