लाइव टीवी

मौनी रॉय की मां के साथ हुआ हादसा, दुबई में फंसी एक्ट्रेस जल्द लौटना चाहती हैं देश

Updated Apr 16, 2020 | 17:20 IST

Mouni Roy Stuck in Dubai: एक्ट्रेस मौनी रॉय की मम्मी बाथरूम में फिसल गईं और उन्हें चोट लग गई है, लेकिन मौनी इस समय दुबई में फंसी हुईं हैं।

Loading ...
Mouni Roy
मुख्य बातें
  • बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय इन दिनों दुबई में फंसी हुईं हैं
  • मौनी रॉय की मां के साथ यहां हादसा हो गया है
  • दरअसल उनकी मां के साथ यह हादसा देश में लॉकडाउन की घोषणा के बाद हुआ

कोरोना वायरस के चलते इस समय देश में लॉकडाउन लगा हुआ है जिसे हाल ही में तीन मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है, इस दौरान सभी ट्रेनें और फ्लाइट्स बंद हैं। इन सबके बीच छोटे पर्दे से बड़े पर्दे तक का सफर तय करने वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय दुबई में फंसी हुईं हैं।

मौनी रॉय इन दिनों दुबई में अपनी बहन के यहां हैं और इसी दौरान देश में लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई और यहां उनकी मम्मी के साथ हादसा हो गया। दरअसल मौनी की मम्मी बाथरूम में फिसल गईं जिससे उनहें चोट लग गई लेकिन एक्ट्रेस अपनी मां के पास नहीं लौट सकतीं। मालूम हो कि 14 अप्रैल तक लगे लॉकडाउन को अब 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। 

मौनी अपने घऱ और देश से दूर हैं और इस समय जब उनकी मां को चोट लग गई है, वो उनके पास नहीं आ सकतीं। ऐसे में उन्हें अपनी मां की चिंता सताती रहती है। हालांकि वो और उनकी बहन लगातार अपनी मां के संपर्क में हैं। मालूम हो कि मौनी की बहन दुबई में रहती हैं और इस समय वो अपनी बहन और उनके बच्चों के साथ ही समय बिता रही हैं। 

वर्कफ्रंट की बात करें तो मौनी रॉय साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म मेड इन चाइना में नजर आईं थीं। फिल्म में वो एक्टर राजकुमार राव के साथ उनकी पत्नी के रोल में थीं। अब वो आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र में भी दिखाई देंगी। साथ ही मौनी बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के साथ फिल्म मोगुल में काम करती दिखेंगी। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।