- नवाजुद्दीन सिद्दीकी को नहीं शूटिंग पर लौटने की कोई जल्दबाजी।
- गांव में सुकून से अपनी जमीन पर खेती करके बिता रहे जिंदगी।
- अभिनेता बोले- 'इस साल के लिए पर्याप्त काम कर लिया, अब ना भी मिले तो कोई परेशानी नहीं'
मुंबई: मुंबई से दूर उत्तराखंड में अपने गृहनगर बुढाना में मौजूद नवाजुद्दीन सिद्दीकी का कहना है कि उनका काम पर जल्द लौटने का कोई इरादा नहीं है। नवाज इस समय अपने अंदर पहले से कही ज्यादा शांति महसूस कर रहे हैं, अभिनेता ने कहा, 'मुझे पता है कि मुंबई में लॉकडाउन में ढील दी जा रही है और शूटिंग फिर से शुरू की जा रही है। हमें सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक शूटिंग करने की इजाजत है। ये अच्छी खबर है। लेकिन मुझे इस बात का पूरा यकीन नहीं है कि शूटिंग पर वापस आने का यह सही समय है या नहीं।'
स्पॉटबॉय से बातचीत करते हुए अभिनेता ने आगे कहा, 'यहां घर पर मैं उन कामों को करने में सक्षम हूं जो मैं मुंबई में कभी नहीं कर सकता, जैसे अपनी ज़मीन पर खेती करना, और सब्ज़ियां उगाना। मैंने पिछले कुछ सालों में काफी काम किया है। जब तक मैं जब तक चाहूं आसानी से रह सकता हूं। मुझे पता है कि ढेर सारा काम मेरा इंतजार कर रहा है। लेकिन जब तक मैं सुरक्षित महसूस नहीं करता, मैं शूटिंग पर नहीं लौट सकता। मेरा दिल नहीं है।'
उनके बाकी पड़े कामों में भाई शमास के निर्देशन में बनी 'बोले चूड़िया' शामिल हैं। एक्टर ने कहा, '2020 से अप्रैल 2021 तक, मैंने दो फिल्में 'संगीन' और 'जोगिरा सा रा रा' पूरी की। मैंने अपने भाई शमास की फिल्म बोले चूड़िया का एक बड़ा हिस्सा भी पूरा किया, एक म्यूजिक वीडियो शूट किया और बोले चूड़ियां में एक गाने के लिए शूट किया। मैंने सात विज्ञापनों के लिए भी शूटिंग की।'
सेक्रेड गेम्स अभिनेता ने संतोष का भाव व्यक्त करते हुए कहा, 'यह सब इस साल के लिए पर्याप्त काम है। यहां तक कि अगर मुझे बाकी साल काम पर नहीं भी मिलता है तो मैं इसके लिए तैयार हूं।'