लाइव टीवी

Neeti Mohan Birthday: 40 साल की हुईं नीति मोहन, दीपिका पादुकोण के Ex-बॉयफ्रेंड से की शादी

Updated Nov 18, 2019 | 08:00 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Neeti Mohan: जानी मानी बॉलीवुड सिंगर नीति मोहन का आज जन्मदिन है और वो 40 साल की हो गईं हैं। नीति ने इस साल निहार पांड्या से शादी की थी।

Loading ...
Neeti mohan with husband Nihaar Pandya
मुख्य बातें
  • बॉलीवुड सिंगर नीति मोहन का आज बर्थडे है और वो 40 साल की हो गईं हैं
  • नीति ने साल 2012 में फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर के गाने 'इश्क वाला लव' से डेब्यू किया था
  • नीति ने 15 फरवरी 2019 को हैदराबाद के फलकनुमा पैलेस में निहार पांड्या से शादी की

बॉलीवुड सिंगर नीति मोहन का आज जन्मदिन है और वो 40 साल की हो गईं हैं। नीति का जन्म 18 नवंबर 1979 को दिल्ली में हुआ था। यहीं से उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई की। उन्हें गाने का शौक था और इसी के चलते उन्होंने सिंगिग सीखना शुरू किया। वो अपने स्कूल बैंड का हिस्सा भी थीं। 

नीति हिंदी फिल्मों के साथ- साथ तमिल, तेलेगु, कन्नड़, मराठी, पंजाबी और अंग्रेजी में भी गाने गाती हैं। नीति ने साल 2012 में फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर के गाने 'इश्क वाला लव' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और इस गाने को काफी पसंद भी किया गया और इसने उन्हें पहचान दी। इसके बाद उन्होंने जब तक है जान में गाना जिया रे गाया जिसके लिए उन्हें काफी सराहा गया। इसके बाद उन्होंने फिल्म बार बार देखो के लिए सौ आसमान आसमान गाया जो फैंस को काफी पसंद आया। इसके बाद उन्होंने कई बेहतरीन गाने गाए और इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई।

निहार पांड्या से की शादी

नीति ने इस साल फरवरी में अपने बॉयफ्रेंड निहार पांड्या से शादी कर ली, जो कि उम्र में उनसे करीब 2.5 साल छोटे हैं। दोनों ने हैदराबाद के फलकनुमा पैलेस में सात फेरे लिए थे और उनकी शादी काफी रॉयल थी। दोनों की शादी काफी चर्चा में रही थी। निहार कपिल शर्मा के शो में पहुंचे थे और उन्होंने अपने और नीति के रिश्ते के बारे में बताया था। उन्होंने बताया था, 'मेरा दोस्त जिम्मी आसमा बैंड का मेंबर था, जिसका नीति अपने करियर के शुरुआती दिनों में  हिस्सा थीं। मैंने उससे कई बार कहा कि हम दोनों को मिलवाए लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। इसके बाद करीब एक साल पहले उसी दोस्त की शादी में मेरी और नीति की मुलाकात हुई और वहीं से हमारी लव स्टोरी की शुरुआत हुई। '

वहीं अपने रिश्ते के बारे में नीति ने कहा था कि जिम्मी जानता था कि हम दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगेंगे। उसने ही शादी में हम दोनों को मिलवाया था, जहां निहार अपने माता-पिता के साथ आए हुए थे और वो मुझसे बहुत प्यार से मिले। तभी ना केवल निहार से बल्कि उनके परिवार से भी मेरा एक कनेक्शन बन गया था।

दीपिका पादुकोण के एक्स बॉयफ्रेंड रहे हैं निहार

नीति और निहार की शादी खबरों में रही थी जिसकी एक वजह एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी थीं। दरअसल निहार दीपिका पादुकोण को डेट कर चुके हैं और उनके एक्स- बॉयफ्रेंड हैं। बता दें कि निहार ने इस साल उन्होंने कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका से बॉलीवुड डेब्यू किया था। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।