लाइव टीवी

नेहू दा व्याह' के सेट पर हुई थी Neha Kakkar- Rohanpreet Singh की पहली मुलाकात, इस बात पर द‍िल हारी थीं स‍िंगर

Neha Kakkar and Rohanpreet Singh Love Story
Updated Nov 09, 2020 | 15:14 IST

नेहा कक्कड़ ने 24 अक्टूबर को दिल्ली में रोहनप्रीत सिंह से शादी कर ली थी, दोनों की शादी को करीब 15 दिन बीत गए हैं लेकिन क्या आप उनकी लव स्टोरी के बारे में जानते हैं?

Loading ...
Neha Kakkar and Rohanpreet Singh Love StoryNeha Kakkar and Rohanpreet Singh Love Story
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
Neha Kakkar and Rohanpreet Singh Love Story
मुख्य बातें
  • रोहनप्रीत सिंह से नेहू दा व्याह' के सेट पर पहली बार मिली थीं नेहा कक्कड़।
  • रोहनप्रीत को देखते ही उनकी क्यूटनेस पर फिदा हो गई थीं नेहा कक्कड़।
  • नेहा कक्कड़- रोहनप्रीत सिंह ने 24 अक्टूबर को दिल्ली में की थी शादी।

सिंगर नेहा कक्कड़ ने पिछले महीने रोहनप्रीत सिंह संग अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था, इसके तुरंत बाद ही दोनों की शादी खबरें आने लगीं। हालांकि शुरुआत में नेहा के फैंस उनकी शादी की खबरों पर यकीन नहीं कर पा रहे थे लेकिन 24 अक्टूबर को दिल्ली में दोनों शादी के बंधन में बंध गए। 

'नेहू दा व्याह' के सेट पर हुई पहली मुलाकात

नेहा के फैंस उनकी और रोहनप्रीत की लव स्टोरी के बारे में जानना चाहते हैं, जो कि अब सामने आ गई है। रोहनप्रीत ने हाल ही में डिजाइनर अनीता डोगरे से अपनी लव स्टोरी शेयर की और बताया कि दोनों पहली बार म्यूजिक वीडियो 'नेहू दा व्याह' के लिए मिले थे। रोहनप्रीत ने कहा, 'हम पहली बार नेहू दा व्याह गाने के सेट पर मिले थे जो हमने साथ में किया था। मुझे अंदाजा भी नहीं था कि उन्होंने जो उस गाने के लिए लिखा है वो एक दिन सच होगा। इसने मेरी जिंदगी बदल दी।'

वहीं दूसरी तरफ रोहनप्रीत से मिलने के बाद नेहा समझ गई थीं कि यही वो शख्स हैं जिनसे वो शादी करेंगी। नेहा रोहनप्रीत के गुड लुक्स और उनके विनम्र स्वभाव के चलते उन्हें पसंद करने लगी थीं। नेहा ने बताया, 'मुझपर रोहनप्रीत का पहला इंप्रेशन यह था कि सेट पर हर किसी के साथ उनका बर्ताव अच्छा था। और मैं आज तक जितने भी लड़कों से मिली हूं ये उनमें सबसे ज्यादा क्यूट हैं। अट्रेक्शन बहुत स्ट्रॉन्ग था। मुझे लगता है कि शुरुआती पलों में ही मुझे लग गया था कि वो मेरे लिए बने हैं।'

नेहा को देखते ही रोहनप्रीत को हो गया था प्यार

रोहनप्रीत ने बताया कि उन्हें नेहा को देखते ही उनसे प्यार हो गया था। उन्होंने बताया कि इतनी बड़ी सेलिब्रिटी होने के बाद भी उन्हें इतना डाउन-टू- अर्थ देखकर वो इंप्रेस हो गए थे। रोहनप्रीत बोले, 'मेरे लिए यह पूरी तरह लव एट फर्स्ट साइट था। मैं जितने भी लोगों से मिला हूं उनमें से नेहा सबसे ज्यादा डाउन- टू- अर्थ हैं। एक दिन मैंने हिम्मत कर नेहा को प्रपोज किया और उन्होंने हां कह दिया। शुक्र है मेरे रब्बा।'

मालूम हो कि नेहा और रोहनप्रीत ने 24 अक्टूबर को दिल्ली स्थित गुरुद्वारे में शादी की थी और इससे तीन दिन पहले यानी 21 अक्टूबर को दोनों का गाना नेहू दा व्याह रिलीज हुआ था। शादी के बाद मुंबई और चंडीगढ़ में दोनों की रिसेप्शन पार्टी भी हुई। इस समय दोनों दुबई में साथ समय बिता रहे हैं। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।