- नेहा कक्कड़ के गाने ना सिर्फ सुपरहिट हुए हैं बल्कि चार्टबस्टर साबित हुए हैं।
- अब नेहा कक्कड़ ने इंडस्ट्री को लेकर एक नया खुलासा किया है।
- नेहा कक्कड़ का कहना है कि फिल्म इंडस्ट्री में सिंगर्स को बहुत कम ही भुगतान किया जाता है।
बॉलीवुड की जानी मानी सिंगर नेहा कक्कड़ अपने हिट गानों के लिए खूब मशहूर हैं। आंख मारे, दिलबर-दिलबर, काला चश्मा, गर्मी जैसे कई हिट सॉन्ग्स को नेहा ने आवाज दी है। नेहा कक्कड़ के गाने ना सिर्फ सुपरहिट हुए हैं बल्कि चार्टबस्टर साबित हुए हैं। हालांकि अब नेहा कक्कड़ ने इंडस्ट्री को लेकर एक नया खुलासा किया है। नेहा कक्कड़ का कहना है कि फिल्म इंडस्ट्री में सिंगर्स को बहुत कम ही भुगतान किया जाता है।
एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक नेहा कक्कड़ ने बताया, 'हमें बॉलीवुड में सॉन्ग गाने पर पैसे नहीं मिलते हैं। क्या होता है अगर हम कोई सुपरहिट सॉन्ग गा भी देते हैं तो...। सिंगर्स हमेशा अपने शोज से ही पैसे कमाते हैं।'
31 साल की बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ का कहना है, 'मुझे लाइव कॉनसर्ट और इवेंट्स से अच्छे पैसे मिलते हैं। लेकिन बॉलीवुड में ऐसी कोई संभावना नहीं होती है। हमसे सॉन्ग्स गाने के लिए पैसे नहीं दिए जाते हैं।'
बता दें, लॉकडाउन के बीच नेहा कक्कड़ का सॉन्ग जिनके लिए रिलीज हुआ था। इसे दर्शकों का खूब प्यार मिला है। गाना काफी हिट रहा और अब नेहा कक्कड़ जल्द यो-यो हनी सिंह से गाना गाने वाली हैं। दोनों साथ में मिस्को सूका सॉन्ग गाएंगे। जो कि पंजाबी और रशियन लैंग्वेज वाला गाना होगा।