लाइव टीवी

Sonu Kakkar: नेहा कक्कड़ की बहन सोनू कक्कड़ को वैलेंटाइन डे से पहले मिली BMW, सिंगर ने जमकर की जीजू की तारीफ

Sonu Kakkar Sister of Neha kakkar tony kakkar gets Surprise A Brand New BMW Car As Valentine's Day Gift
Updated Feb 09, 2020 | 18:10 IST

Neha Kakkar Sister Sonu Kakkar Gets Car As Valentine's Day Gift: बॉलीवुड सिंगर सोनू कक्कड़ पति नीरज शर्मा के साथ वैलेंटाइन वीक सेलिब्रेट कर रही हैं। हाल ही में सोनू को पति ने एक लग्जरियस कार गिफ्ट की है...

Loading ...
Sonu Kakkar Sister of Neha kakkar tony kakkar gets Surprise A Brand New BMW Car As Valentine's Day GiftSonu Kakkar Sister of Neha kakkar tony kakkar gets Surprise A Brand New BMW Car As Valentine's Day Gift
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
नेहा कक्कड़ और सोनू कक्कड़।
मुख्य बातें
  • नेहा कक्कड़ के भाई-बहन टोनी कक्कड़ और सोनू कक्कड़ भी बेहतरीन सिंगर हैं।
  • सोनू कक्कड़, नेहा और टोनी की तुलना में थोड़ा कम लाइमलाइट में रहती हैं।
  • सोनू कक्कड़ शादीशुदा हैं उन्होंने 20 दिसंबर 2006 को नीरज शर्मा से शादी की थी। 

नेहा कक्कड़ आज इंडस्ट्री की टॉप बॉलीवुड सिंगर्स में शुमार हैं। उनके भाई-बहन टोनी कक्कड़ और सोनू कक्कड़ भी बेहतरीन सिंगर हैं। दोनों के सॉन्ग अक्सर सोशल मीडिया पर सनसनी मचाते रहते हैं। हालांकि सोनू कक्कड़, नेहा और टोनी की तुलना में थोड़ा कम लाइमलाइट में रहती हैं। उनकी लाइफ के बारे में भी कम ही लोगों को जानकारी है। सोनू कक्कड़ को ज्यादातर लोग अनमैरिड समझते हैं लेकिन असल में ऐसा नहीं हैं। सोनू कक्कड़ शादीशुदा हैं उन्होंने 20 दिसंबर 2006 को नीरज शर्मा से शादी की थी। 
सोनू कक्कड़ फिलहाल पति नीरज शर्मा के साथ वैलेंटाइन वीक सेलिब्रेट कर रही हैं। हाल ही में सोनू ने बताया कि वैलेंटाइन डे से पहले उन्हें पति नीरज शर्मा ने एक लग्जरियस BMW कार गिफ्ट की है। नेहा कक्कड़ की बहन सोनू ने इंस्टाग्राम पर नई कार के साथ फोटोज शेयर की हैं। जिसमें वो BMW के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। सोनू ने इसकी जानकारी देते हुए लिखा, 'पति ने इसके साथ मुझे सरप्राइज दिया। लव यू हबी इस एडवांस वैलेंटाइन डे गिफ्ट के लिए...।' 


सोनू के इस पोस्ट पर नेहा कक्कड़ ने भी कमेंट कर दीदी को बधाई दी है। नेहा कक्कड़ ने लिखा, 'जी हां, जीजू अब तक के सबसे अच्छे पति हैं।' वहीं टोनी कक्कड़ ने लिखा, 'मेरे पास बेस्ट फैमिली है। ड्रीम फैमिली..। मेरे दीदी-जीजू बेस्ट हैं।' 


सोनू कक्कड़ के म्यूजिक करियर की बात करें तो उन्हें फेमस सॉन्ग बाबूजी जरा धीरे चलो से बॉलीवुड ब्रेक मिला था। बाद में उन्होंने लंदन ठुमकदा, ये कसूर मेरा जैसे कई फेमस सॉन्ग को आवाज दी। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।