- बेटे की मौत की खबर सुनकर सदमे में सुशांत सिंह राजपूत के पिता
- परिजनों ने एक्टर की मौत को बताया हत्या, सीबीआई जांच की मांग
- मुंबई स्थित अपार्टमेंट पर पंखे से लटकता मिला अभिनेता का शव
पटना (बिहार): बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का शव उनके अपार्टमेंट में पंखे से लटकता हुआ पाया गया, जिसके बाद शुरुआती रिपोर्ट्स में यह आत्महत्या का मामला नजर आ रहा है हालांकि पुलिस मानक प्रक्रिया के तहत जांच भी शुरु की है। बीते कुछ दिनों से सुशांत के डिप्रेशन का शिकार होने की बात भी सामने आई है लेकिन इस बीच मामले में एक नया मोड़ आ गया है, सुशांत के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए सीबीआई जांच की मांग की है।
ईटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, अपने बेटे की मौत की खबर सुनते ही सुशांत राजपूत के पिता सदमे की स्थिति में हैं। उनके पटना आवास पर रिश्तेदारों का पहुंचना शुरू हो गया है और परिचित लोग सांत्वना देने की कोशिश कर रहे हैं। कुछ परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि सुशांत सिंह राजपूत को मारा गया है और उन्होंने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की है।
पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मांग:
ईटीवी भारत की रिपोर्ट के अनुसार सुशांत सिंह के अंकल आरसी सिंह ने कहा, 'यह हत्या का मामला है। बिहार के युवा और राजपूत महासभा घटना की सीबीआई जांच की मांग चाहते हैं। हम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हत्या की सीबीआई जांच की मांग करते हैं।'
कुछ दिन पहले हुई थी निजी सहायक की मौत:
सुशांत की पूर्व निजी सहायक 28 वर्षीय दिशा सालियन की मौत का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, 'उनके प्रबंधक ने कुछ दिनों पहले आत्महत्या की थी और उस पर पुलिस, प्रशासन और साथ ही स्थानीय लोगों की ओर से दबाव डाला जा रहा था।'
बहुत मेहनत करते थे सुशांत:
इस बीच सुशांत के पैतृक चाचा ने अपने भतीजे के साथ की गई कुछ बातचीत को याद करते हुए कहा, 'वह कहता था कि वह शीर्ष पर पहुंचना चाहता है। वह बहुत मेहनत करता था, कभी-कभी अठारह घंटे तक।' उन्होंने कहा, 'एक बार वह माधुरी दीक्षित के साथ एक डांस प्रोग्राम का हिस्सा था और उसने मुझे बताया कि उसकी पीठ में दर्द हो रहा था, लेकिन वह रुका नहीं।'