65th Filmfare awards Nominations: 15 फरवरी 2020 को होने वाले फिल्म इंडस्ट्री के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड समारोह 65वें फिल्मफेयर पुरस्कार के लिए नोमिनेशन शुरू हो गए हैं। फैंस वेबसाइट पर जाकर हर श्रेणी में अपने फेवरेट को वोट कर सकते हैं। फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.filmfare.com/awards/filmfare-awards-2020/give-nominations पर जाकर वोट किए जा सकते हैं।
इस वेबसाइट के माध्यम से आप साल 2019 की सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (सपोर्टिंग रोल), सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (सपोर्टिंग रोल), सर्वश्रेष्ठ संगीत, सर्वश्रेष्ठ गीत, सर्वश्रेष्ठ डायरेक्टर जैसी श्रेणियों के लिए वोट कर सकते हैं। नोमिनेशन के लिए वोटिंग लाइन बंद होने के बाद हर श्रेणी के फाइनल नोमिनेशन जारी किए जाएंगे और उन्हीं से कोई विजेता बनेगा।
फिल्म फेयर का आयोजन इस बार मुंबई नहीं, बल्कि असम राज्य में होने जा रहा है। असम की राजधानी गुवाहाटी में 15 फरवरी 2020 को सितारों की महफिल सजेगी और यहां होगा सालाना अवॉर्ड समारोह का आयोजन।
बता दें कि फिल्म फेयर अवॉर्ड की शुरुआत 65 साल पहले 1954 में हुई थी। इसी साल राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की भी स्थापना नहीं हुई थी। पहले इस पुरस्कार समारोह का नाम ‘द क्लेयर्स’ था जो फिल्मों के आलोचक क्लेयर मेंदिनोचा के नाम पर आधारित था। इस समारोह में हिंदी सिनेमा के विभिन्न क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ योगदान देने वाले कलाकारों को पुरस्कृत किया जाता है।