- सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने सीबीआई जांच की मांग की है।
- वकील आभा सिंह के मुताबिक अमित शाह इस मामले में सीबीआई जांच का आदेश नहीं दे सकते हैं।
- सीबीआई जांच का आदेश महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे दे सकते हैं।
मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत के निधन के एक महीने बाद उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने सीबीआई जांच की मांग की है। रिया चक्रवर्ती ने सोशल मीडिया पर गृहमंत्री अमित शाह को टैग किया है। हालांकि, वकीलों का मानना है कि सीबीआई जांच के आदेश अमित शाह नहीं बल्कि महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे दे सकते हैं।
Times Now से बातचीत में वकील और सोशल एक्टिविस्ट आभा सिंह ने कहा- ' ये बेहद हास्यसपद है कि लोग उस वक्त सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं जब मुंबई पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। एक बार पुलिस जांच की रिपोर्ट सामने आने दें।'
बकौल आभा सिंह- 'मुंबई पुलिस के पास ज्यादा स्टाफ है और वह वहां की हालत बेहतर समझ सकती है। ऐसे में सीबीआई जिसका मुंबई में एक छोटा सा ऑफिस है वह कैसे इसकी जांच कर सकती है। इसके अलावा मुझे समझ नहीं आ रहा है कि लोग अमित शाह को लिख रहे हैं। अगर इस केस को सीबीआई को ट्रांसफर करना है तो सीएम ठाकरे करेंगे।'
रूपा गांगुली ने कही ये बात
महाभारत की एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद रूपा गांगुली भी सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या की सीबीआई जांच की मांग की थी। अब रूपा गांगुली ने कहा कि- 'रिया चक्रवर्ती का ये अच्छा फैसला है कि वह इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रही हैं।'
रूपा गांगुली ने कहा कि- 'रिया चक्रवर्ती को एक लेटर सीएम उद्धव ठाकरे को भी लिखना चाहिए।' इसके अलावा एक्टर शेखर सुमन ने भी रिया चक्रवर्ती द्वारा सीबीआई जांच की मांग का सपोर्ट किया है।
रिया चक्रवर्ती ने सीबीआई जांच की मांग
सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने सोशल मीडिया पर सीबीआई जांच की मांग की है। रिया चक्रवर्ती ने गृहमंत्री अमित शाह को टैग कर सोशल मीडिया पर लिखा- 'अमित शाह जी, मैं सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, जो एक महीने पहले सुशांत के निधन के साथ खत्म हो गया।
रिया चक्रवर्ती अपने ट्वीट में आगे लिखा- 'मुझे सरकार में पूरा यकीन है, मैं इस मामले में सीबीआई इंक्वायरी की मांग करती हूं।' इसके बाद दूसरे ट्वीट में रिया ने लिखा, 'मैं हाथ जोड़कर यह विनती करती हूं कि इस मामले में सीबीआई जांच करें। मैं केवल यह जानना चाहती हूं कि ऐसा क्या दबाव था जो सुशांत को यह कदम उठाना पड़ा।'