लाइव टीवी

Nusrat Fateh Ali Khan Birthday: ऋषि कपूर की शादी में 9 घंटे गाया था ये सिंगर, पिता चाहते थे इंजीनियर बनाना

Updated Oct 13, 2019 | 10:46 IST

Nusrat Fateh Ali Khan Birthday: नुसरत फतेह अली खान ने ऋषि कपूर की शादी में संगीत कार्यक्रम किया था। रात 10 बजे से शुरू हुई कव्वाली की ये महफिल सुबह 7 बचे तक चलती रही। 

Loading ...
Nusrat Fateh Ali Khan

Nusrat Fateh Ali Khan Birthday: नुसरत फतेह अली खान सूफी शैली के प्रसिद्ध कव्वाल थे। इनके गायन ने कव्वाली को पाकिस्तान से आगे बढ़कर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई।कव्वालों के घराने में 13 अक्टूबर 1948 को पंजाब के फैसलाबाद में जन्मे नुसरत फतेह अली को उनके पिता उस्ताद भी कव्‍वाल थे। हालांकि इसके बावजूद वह नहीं चाहते थे कि उनका बेटा कव्‍वाल बने। लेकिन उनके इरादे नुसरत को रोक नहीं पाए और उन्‍होंने कव्वाली की 700 साल पुरानी सूफियाना परंपरा को विश्‍व फलक पर पहुंचा दिया। 

पिता फतेह अली खां चाहते थे कि वो डॉक्टर या इंजीनियर बनें लेकिन नुसरत तो एक गायक बनना चाहते थे। सुरों को लंबा खींचने की उनका क्षमता अद्भुत और आश्चर्यचकित कर देने वाली थी। हैरानी की बात थी कि वज जब मंच पर होते थे तो दस घंटे तक लगातार गाते रहते थे। 

नुसरत साहब को राज कपूर ने पाकिस्तान से मुंबई बुलाया था और उन्‍होंने ऋषि कपूर की शादी में संगीत कार्यक्रम किया था। यहां फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारे उनकी आवाज सुनकर मंत्रमुग्ध हो गए थे। रात 10 बजे से शुरू हुई कव्वाली की ये महफिल सुबह 7 बचे तक चलती रही। 

नुसरत फतेह अली खान कम उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह गए। 16 अगस्त, 1997 को (आयु 48 वर्ष) में बुपा क्रॉमवेल अस्पताल, लंदन, यूनाइटेड किंगडम में उनका निधन हो गया था। कहा जाता है कि नुसरत साहब का वजन 300 पाउंड से अधिक हो गया था और इस वजह से उन्‍हें कई बीमारियों ने घेर लिया था। 

नुसरत फतेह अली खान के फेमस गाने-

तुम इक गोरखधंधा हो।
दमादम मस्त क़लन्दर।
हिजाब को बेनकाब होना था।
छाप तिलक सब छीनी रे मोसे नैना मिला के।
हुस्नेजाना की तारीप मुमकिन नहीं।
आपसे मिलकर हम कुछ बदल से गए।
हम अपने शाम को जब नज़रे जाम करते हैं।
तुम्हें दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।