लाइव टीवी

Panga: बेटे को एक्टर बनाने के लिए पिता ने छोड़ दी थी सरकारी नौकरी, अब कंगना रनौत के साथ काम कर हुए हिट

Updated Jan 25, 2020 | 12:08 IST

Panga Cast: कंगना रनौत की फिल्म पंगा पर्दे पर रिलीज हो चुकी हैं। फिल्म में कंगना के साथ-साथ सभी किरदारों की जमकर तारीफ हो रही है। वहीं फिल्म में कंगना के बेटे बने यज्ञ भसीन चर्चा में छाए हुए हैं।

Loading ...
Yagya Bhasin
मुख्य बातें
  • यज्ञ भसीन के पिता ने बेटे को एक्टर बनाने के लिए छोड़ दी थी सरकारी नौकरी।
  • पंगा में कंगना रनौत के बेटे की भूमिका में नजर आ रहे यज्ञ भसीन।
  • फिल्म में यज्ञ भसीन ने शानदार एक्टिंग की है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म पंगा 24 जनवरी को पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। रिलीज होते ही फिल्म की जमकर तारीफ हो रही है। फिल्म क्रिटिक के मुताबिक कंगना ने अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया। वहीं फिल्म के हर एक किरदार को दर्शक भरपूर प्यार दे रहे हैं। बता दें कि फिल्म में कंगना के बेटे की भूमिका में नजर आ रहे यज्ञ भसीन ने भी अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया  है। 

चाइल्ड आर्टिस्ट यज्ञ भसीन पंगा से पहले कई टीवी सीरियल में काम कर चुके हैं। पंगा से पहले वो कृष्णा चली लंदन में नजर आए थे। बात करें फिल्म पंगा की तो इसमें कंगना के साथ उनकी केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आई है। फिल्म में उनका किरदार काफी अहम है, जिसे पर्दे पर दर्शकों ने खूब पसंद किया। बता दें कि यज्ञ भसीन उत्तराखंड के रहने वाले हैं। उनके पिता उतराखंड हाईकोर्ड में राजस्व अधिकारी के रूप में कार्यरत थे। लेकिन बेटे को एक्टर बनाने की चाह में उन्होंने नौकरी और अपना घर छोड़ मुंबई चले आए।

एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में यज्ञ भसीन के पिता ने बताया कि बचपन से ही यज्ञ को डांस और एक्टिंग में काफी रुचि थी। ऐसे में उन्होंने अपनी नौकरी और पत्नी ने अपना कारोबार छोड़ मुंबई शिफ्ट होने का फैसला लिया।

यज्ञ के पिता ने बताया कि मेरी नौकरी और पत्नी के कारोबार से हर महीने में एक से डेढ़ लाख तक आय होती थी। लेकिन बेटे के करियर के लिए उन्होंने सबकुछ त्याग करना सही समझा। उनके मुताबिक इस फैसले का विरोध यज्ञ के दादा-दादी ने काफी किया था। उनका कहना था कि अच्छा-खासा कारोबार छोड़कर वहां जाना ठीक नहीं हैं।

वहीं यज्ञ के पिता खुद एक एक्टर बनना चाहते थे। लेकिन घर वालों की जिम्मेदारियों की वजह से उन्हें नौकरी करनी पड़ी। लेकिन बेटे की प्रतिभा को देखते हुए उन्होंने तय किया कि वो उसे एक्टर ही बनाएंगे।  

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।