लाइव टीवी

Criminal Justice 3 Release: 'क्रिमिनल जस्टिस 3' में दिखेगी पंकज त्रिपाठी की वकालत, आज इस OTT पर रिलीज होगी सीरीज

Criminal Justice 3 Release Date
Updated Aug 26, 2022 | 08:04 IST

Criminal Justice 3 Release Date: बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज 'क्रिमिनल जस्टिस 3' का इंतजार अब खत्म हो गया है। पकंज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) इस सीरीज में अपनी वकालत दिखाते नजर आएंगे।

Loading ...
Criminal Justice 3 Release DateCriminal Justice 3 Release Date
Criminal Justice 3 Release on Disney Plus
मुख्य बातें
  • 'क्रिमिनल जस्टिस 3' का इंतजार अब खत्म हो गया है।
  • पकंज त्रिपाठी इस सीरीज में अपनी वकालत दिखाते नजर आएंगे।
  • 'क्रिमिनल जस्टिस: अधूरा सच' आज यानी 26 अगस्त 2022 से स्ट्रीम होगा।

Criminal Justice 3 Release ON Disney Plus Hotstar: बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज 'क्रिमिनल जस्टिस 3' का इंतजार अब खत्म होने वाला है। मिर्जापुर के कालीन भईया यानी पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) पकंज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) इस सीरीज में अपनी वकालत दिखाते नजर आएंगे। क्रिमिनल जस्टिस का ये नया सीजन 'अधूरा सच है' की टैगलाइन के साथ आया है जिसमें पंकज त्रिपाठी बतौर वकील माधव मिश्रा के रोल में नजर आएंगे। पंकज त्रिपाठी के अलावा इस शो में श्वेता बसु प्रसाद, स्वास्तिका मुखर्जी, पूरब कोहली, आदित्य गुप्ता, देशना दुगड़ और गौरव गेरा भी अहम रोल निभाने वाले हैं।

26 अगस्त से देखें

'क्रिमिनल जस्टिस' के दो सीजन काफी पसंद किए गए और दूसरे सीजन के बाद से ही तीसरे सीजन की डिमांड होने लगी थी। दर्शकों का ये इंतजार अब जल्द खत्म होने वाला है। शोले फिल्म के डायरेक्टर रमेश सिप्पी के बेटे रोहन सिप्पी द्वारा निर्देशित, हॉटस्टार स्पेशल्स 'क्रिमिनल जस्टिस: अधूरा सच' आज यानी 26 अगस्त 2022 से स्ट्रीम होगा। यह शो डिज्नी + हॉटस्टार पर प्रसारित होगा जिसे बीबीसी स्टूडियो के सहयोग से अप्लॉज एंटरटेनमेंट ने बनाया है। 

Also Read: इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज हो रही हैं ये फिल्में और सीरीज, यहां देखें पूरी लिस्ट

पंकज त्रिपाठी, रोहन सिप्पी और शो की बाकी कास्ट इसके प्रमोशन में जुटी है। कोर्ट रूम आधारित इस सीरीज के दो सीजन ने दर्शकों को खासा प्रभावित किया है और मेकर्स ने फैंस की डिमांड के बाद ही नया सीजन लॉन्च करने की योजना बनाई। मेकर्स को इस नए सीजन से काफी उम्मीदें हैं। मिर्जापुर के नए सीजन के इंतजार के बीच पंकज त्रिपाठी स्टारर इस सीरीज के नए सीजन को रिलीज किया जा रहा है। दर्शक इसके लिए काफी उत्साहित हैं। 

जबरदस्त था ट्रेलर

कुछ समय पहले इसका ट्रेलर जारी हुआ था जिसमें काला कोट पहने पंकज त्रिपाठी जबरदस्त अंदाज में नजर आए थे। ट्रेलर में वह कहते नजर आ रहे हैं- 'जीत आपकी या मेरी नहीं है, जीत हमेशा न्याय की होनी चाहिए।'' सीरीज के इस सीजन में श्वेता बसु प्रसाद, लेखा की भूमिका में पंकज त्रिपाठी उर्फ माधव मिश्रा के खिलाफ केस लड़ती नजर आएंगी।दर्शक इस नए सीजन के लिए बेसब्री नजर आ रहे हैं। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।