- पीएम मोदी को मिला सुशांत की आत्महत्या मामले में सीबीआई जांच के लिए भेजा गया पत्र
- दिल्ली के अधिवक्ता ने ट्वीट करते हुए दी जानकारी
- कंगना रनौत की टीम का ट्वीट- अब हमारी संवेदनशील सरकार से ही है उम्मीद
नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत की 14 जून को आत्महत्या से हुई मौत की जांच मौजूदा समय में मुंबई पुलिस द्वारा की जा रही है। हाल ही में राजनेता सुब्रमण्यम स्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अभिनेता के असामयिक निधन की सीबीआई जांच का अनुरोध किया था। दिल्ली स्थित अधिवक्ता ईश्वरन सिंह भंडारी ने ट्वीट करते हुए जानकारी साझा की है कि सुब्रमण्यम स्वामी के पत्र को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वीकार कर लिया है।
सुशांत सिंह राजपूत की मौत की सीबीआई जांच की मांग करने वालों का जिक्र करते हुए सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्विटर पर लिखा था, 'जो लोग एसएसआर की असमय मृत्यु की परिस्थितियों की सीबीआई जांच चाहते हैं, उन्हें अपने निर्वाचन क्षेत्र के सांसदों से पीएम को पत्र लिखने के लिए कहना चाहिए, जैसा मैंने किया है।'
वकील के पीएम मोदी के पत्र स्वीकार करने की जानकारी के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए कंगना रनौत की टीम ने ट्विटर पर लिखा, 'हमारी संवेदनशील और जिम्मेदार सरकार सुशांत को न्याय दिलाने की हमारी एकमात्र आशा है और इसमें उन लोगों की उम्मीद भी शामिल है जिन्हें अभी भी निशाना बनाकर फिल्म माफिया की ओर से तंग किया जा रहा है। हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी को बहुत-बहुत धन्यवाद।'