लाइव टीवी

नेपोटिज्म को लेकर पिता Mahesh Bhatt के बचाव में उतरीं Pooja Bhatt, कंगना के आरोपों का दिया जवाब

Updated Jul 08, 2020 | 15:00 IST

Pooja Bhatt reaction on Nepotism: भाई भतीजावाद की बहस पर प्रतिक्रिया देते हुए पूजा भट्ट ने पिता महेश भट्ट का बचाव किया है और कंगना रनौत के आरोपों पर भी प्रतिक्रिया दी है।

Loading ...
नेपोटिज्म को लेकर क्या बोलीं महेश भट्ट की बेटी पूजा भट्ट
मुख्य बातें
  • भट्ट परिवार पर नेपोटिज्म के आरोप को पूजा ने बताया निराधार
  • बोलीं- हमने पूरी इंडस्ट्री से ज्यादा नई प्रतिभाओं को मौका दिया
  • पिता महेश भट्ट का किया बचाव, कंगना रनौत के आरोपों पर दी प्रतिक्रिया

मुंबई: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही लगातार फिल्म निर्माता महेश भट्ट चर्चा में हैं। महेश भट्ट और उनकी बेटी आलिया भट्ट नेपोटिज्म को समर्थन करने को लेकर तीखे विरोध का सामना कर रहे हैं और लोगों का मानना है कि उनका रवैया भी सुशांत सिंह राजपूत की मौत के कारणों में से एक है। आलिया की मां सोनी राजदान ने एक ट्रोल का जवाब देते हुए फिल्म निर्माता का बचाव किया था। अब महेश भट्ट की बेटी और आलिया की बड़ी बहन अभिनेत्री पूजा भट्ट भी पिता के बचाव में उतर आई हैं और इशारे ही इशारे में कंगना रनौत पर निशाना साधने की कोशिश की है।

आरोप सुनकर हंसी आती है: पूजा भट्ट
भाई-भतीजावाद की बहस पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने लिखा, 'नेपोटिज्म के गर्म विषय पर मेरी प्रतिक्रिया पूछी जा रही है, इस विषय को लेकर लोग गुस्से में हैं। एक परिवार इतने अधिक नई प्रतिभाओं, अभिनेताओं, संगीतकारों और तकनीशियनों को लॉन्च किया है जितने पूरी फिल्म इंडस्ट्री ने नहीं किए। अब उस परिवार ऐसे आरोप सुनकर हंसी आती है। एक समय था जब भट्ट परिवार पर स्थापित अभिनेताओं के खिलाफ रुख अपनाने और सिर्फ नए लोगों के साथ काम करने और लॉन्च करने के आरोप लगते थे। अब वही लोग भाई-भतीजावाद का खेल खेल रहे हैं?'

कंगना को याद दिलाई 'गैंगस्टर' फिल्म:
इसके अलावा, उन्होंने कंगना को याद दिलाते हुए लिखा कि गैंगस्टर में महेश भट्ट ने ही उन्हें लॉन्च किया था। पूजा ने लिखा, 'कंगना रनौत एक अच्छी प्रतिभा हैं, उन्हें फिल्म 'गैंगस्टर' में विनेश फिल्म्स द्वारा लॉन्च किया गया था। हां, अनुराग बसु ने उसे खोजा था, लेकिन विनेश फिल्म्स ने उनके नजरिए का समर्थन किया और एक फिल्म भी साथ में की। यह कोई छोटी बात नहीं है। उनके भविष्य के सभी प्रयासों में लिए बहुत शुभकामनाएं।'

सुजीत को मौका दिया:
पूजा भट्ट ने महेश भट्ट के नई प्रतिभाओं को मौका देने को लेकर कहा, 'यहां तक कि फिल्म में सुजीत नाम की नई प्रतिभा को जन्म दिया जो चंडीगढ़ में एक संगीत शिक्षक काम करते थे। बिना अप्वाइंटमेंट के वह हमारे ऑफिस आए थे और एक सपना, एक हारमोनियम और 'इश्क कमाल' नाम के एक शानदार गीत को मेरे पिता ने अपनी फिल्म में इस्तेमाल किया।'

'नेपोटिज्म' शब्द से किसी और को ज़लील करो...
बहस को लेकर अपनी बात का अंतर करते हुआ पूजा ने कहा, 'तो ये नेपोटिज्म शब्द से किसी और को जलील करने की कोशिश करो दोस्तों। जिन लोगों ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई उन्हें हमने मंच दिया है। और अगर वे भूल गए हैं, तो यह उनकी समस्या है, हमारी नहीं। आपका दिन शुभ हो।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।